RTO Uniform उत्तराखंड के आरटीओ और उनके मातहत अधिकारी व कर्मचारी जल्द ही नई वर्दी में नजर आएंगे। परिवहन विभाग के प्रवर्तन (Enforcement) कर्मियों की यूनिफॉर्म में बदलाव के लिए ड्राफ्ट जारी किया गया है और इसे जल्द ही कैबिनेट में पेश किया जाएगा।सचिव परिवहन बृजेश कुमार संत ने उत्तराखंड मोटर वाहन (संशोधन) नियम, 2025 का ड्राफ्ट जारी किया है। इसके तहत मौजूदा नियम 229 में संशोधन होगा और विभाग के कर्मचारियों के लिए नई ग्रीष्मकालीन व सर्दियों की वर्दी, पदनाम और रैंक चिन्ह तय किए गए हैं।
वर्दी और पहचान RTO Uniform
![]()
टोपी: उत्तराखंड परिवहन का मोनोग्राम
शर्ट-पैंट: खाकी शर्ट और पुलिस पैटर्न पैंट
बैज और रैंक चिन्ह: शोल्डर स्ट्रैप, स्टार और वी-शेप स्ट्रैप
क्रॉस बेल्ट: काले या भूरे, पद के अनुसार
जूते और मौजे: पदानुसार काले या भूरे
नाम पट्टिका: सभी कर्मियों के लिए अनिवार्य
वरिष्ठ पद: पीले धातु के स्टार, अशोक चिह्न और विशेष बैज

नए पदनाम
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) – संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन)
प्रवर्तन पर्यवेक्षक – ट्रांसपोर्ट असिस्टेंट इंस्पेक्टर
प्रवर्तन सिपाही – परिवहन सिपाही
नए पद: ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर
मौसम के अनुसार वर्दी
ग्रीष्मकाल: हल्की खाकी वर्दी
शीतकाल: फुल स्लीव एंगोला शर्ट, ऊनी मौजे और खाकी जैकेट
समान: टोपी, बैज, क्रॉस बेल्ट और नाम पट्टिका
परिवहन विभाग का कहना है कि इस बदलाव से कर्मचारियों की पहचान और अनुशासन में सुधार होगा और आम जनता के लिए भी कर्मचारियों की पहचान आसान और स्पष्ट हो जाएगी।

