Sagar Spiderman वह कभी सड़क पर भेलपूरी बेचता हुआ नजर आता है, तो कभी लोगों को पानीपूरी खिलाता है. आखिर कौन है यह स्पाइडर मैन और इतने सारे कैसे काम कर लेता है, आप भी जानना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं.वो हैं सागर स्पाइडी. सागर ने कहा कि वह बचपन से एक्टर बनना चाहते थे, इसलिए उन्होंने एक्टिंग शुरू कर दी. इसके साथ ही स्टंट की रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की. इसी बीच उनका एक्सीडेंट हो गया और चोटिल होने के चलते उनका अकाउंट फ्रीज हो गया क्योंकि उन्होंने काफी वक्त तक ब्रेक ले लिया था और कोई भी वीडियो अपलोड नहीं हो पा रही थी. इसके बाद उन्होंने देखा कि जयपुर में एक स्पाइडर मैन लोगों के बीच जा रहा है और उसे काफी पसंद किया जा रहा है.

सागर ने कहा कि उसी से प्रेरित होकर उन्होंने देहरादून का स्पाइडर मैन बनने का फैसला लिया और फिर कॉस्ट्यूम को तैयार कर बन गया सागर स्पाइडी. जब देहरादून के लोगों ने सुपर हीरो को सड़कों पर गाड़ी चलाते, बर्गर, पानीपूरी बेचते देखा, तो वे हैरान होकर सोचने लगे कि काल्पनिक कैरेक्टर स्पाइडर मैन अमेरिका से देहरादून कैसे पहुंच गया? सागर स्पाइडी ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई करने के बाद एक नौकरी करना शुरू किया है. ऑफिस से छुट्टी होने के बाद वह अपने दोस्त के साथ रील बनाने लगे और आज उनकी एक-एक वीडियो कई मिलियन में जा पहुंच रही है.
परिवार का है पूरा सपोर्ट Sagar Spiderman
सागर ने बताया कि वह बचपन से ही एक्टर बनना चाहता था और एक्टिंग करना उन्हें पसंद है. उन्होंने कई प्रोग्राम भी किए और परिवार वालों ने उसका हमेशा साथ दिया है. वह भी चाहते हैं कि उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ जाए. सागर ने कहा कि वह जब बाजार में निकलते हैं, तो चलते हुए लोग भी उन्हें रुककर देखने लगते हैं और सबकी नजर उनपर टिक जाती है. लोगों के अलग-अलग रिएक्शन होते हैं. कई लोग साथ में फोटो क्लिक करते हैं. सागर ने कहा कि कार्ट और दुकानदारों में हर कोई वीडियो बनाने के लिए राजी नहीं होता है. उन्हें भी कई चुनौतियां झेलनी पड़ती हैं. सागर स्पाइडी के इंस्टाग्राम पर अभी लगभग 11 हजार फॉलोअर्स हैं लेकिन उनके कई वीडियो पर मिलियन व्यूज गए हैं. कई रेस्टोरेंट संचालक उन्हें प्रमोशन के लिए भी बुलाते हैं.