Saiyaara Craze मनोरंजन सिर्फ आपको थोड़ी देर के लिए रिलेक्स ही नहीं करता है बल्कि संदेश भी देता है , फिर वो चाहे जिस रूप में हो। समाज का ऐना है कहानियां भी इसी का एक अंग है। समाज को जागरूकता जहाँ से किया जा सके करना ही चाहिए लिहाज़ा पुलिस भी अनोखे और अलग अंदाज़ अपनाती रहती है मकसद होता है आपको जागरूक बनाना। यूपी पुलिस पर फिल्म सैयारा का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म के सीन के जरिए यूपी पुलिस लोगों को हेलमेट और साइबर सुरक्षा के लिए जागरूक करती दिखी है।
सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही यूपी पुलिस की Saiyaara Craze
उत्तर प्रदेश पुलिस इन दिनों फिल्मी सीन के जरिए लोगों को जागरूक करने में लगी है। दरअसल, 18 जुलाई को रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों न केवल सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीत रही है, बल्कि अब यह यूपी पुलिस की रचनात्मक जागरूकता अभियान का हिस्सा भी बन गई है। नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा की यह फिल्म मोहित सूरी के निर्देशन में बनी है और इसके चर्चे सोशल मीडिया से लेकर पुलिस थानों तक पहुंच चुके हैं। यूपी पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से दो संदेश जारी किए गए, जिनमें साइबर सुरक्षा और हेलमेट को लेकर लोगों को जागरूक किया गया है। यूपी पुलिस के ये पोस्ट इस समय खूब चर्चा बटोर रहे हैं।
मोहब्बत में सेफ्टी जरूरी ! वरना रोमांस से पहले ही…
यूपी पुलिस ने फिल्म Saiyaara के जरिए की अपील
यूपी पुलिस ने 23 जुलाई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म ‘सैयारा’ का एक सीन शेयर किया। इसमें अभिनेता अहान पांडे अभिनेत्री अनीत पड्डा का हाथ पकड़ते हुए कहते हैं, अभी कुछ पल बाकी हैं मेरे पास। इसी सीन पर पुलिस ने एक मजेदार लेकिन जरूरी चेतावनी दी, ‘हेलमेट पहनिए, सैयारा को भी पहनाइए, वरना रोमांस से पहले ही रोडमैप बदल सकता है। मोहब्बत में सेफ्टी जरूरी है।’
सैयारा से साइबर सुरक्षा का संदेश
सीन पर इसके बाद यूपी पुलिस का मैसेज आता है, ‘जब सैयारा बिना हेलमेट के साथ जाने को कहे, तो उन कुछ पलों को लंबा बनाने के लिए हेलमेट जरूर पहनिए।’ इस मजेदार पोस्ट के जरिए पुलिस ने युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत किया है। यूपी पुलिस ने केवल ट्रैफिक ही नहीं फिल्म की लोकप्रियता का उपयोग साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए भी किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए यूपी पुलिस ने लिखा कि सैयारा देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं। लेकिन, असली बेहोशी तब होगी जब I Love You के बाद OTP भेजो प्लीज आएगा और अकाउंट का बैलेंस 0 रुपये दिखाएगा। इसीलिए पुलिस आपसे कह रही है – ‘दिल दें, OTP नहीं,