Saliva Benefits आज हम आपको एक शानदार जानकारी दे रहे हैं । क्या आप जानते हैं कि आपके शरीर में ही मौजूद है आपके लिए सबसे फायदेमंद मेडिकल सुविधा , जी हाँ आप चौंक गए होंगे लेकिन ये सच है कि स्किन से लेकर पेट की समस्याओं से जूझ रहे हैं तो मुंह से निकलने वाली लार बेहद फायदेमंद हो सकती है. यह आपकी इन परेशानियों को आसानी से खत्म कर सकती है.
Saliva Benefits बड़े काम की है आपकी लार

Saliva Benefits हर किसी के मुंह में लार बनती है. यह बेहद जरूरी भी है. इसकी वजह लार का एंटी सेप्टिक होना है. यह पेट से लेकर स्किन और आंखों से जुड़ी कई बीमारियों के लिए दवा का काम करती है. मुंह से निकलने वाली लार में करीब 98 प्रतिशत पानी होता है, जबकि 2 प्रतिशत यौगिक, इलेक्ट्रोलाइट एंजाइम शामिल होते हैं. यह अगर आंखों से जुड़ी परेशानी हैं तो रोजाना सुबह मुंह की लार को काजल की तरह लगाएं. ऐसा करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है और चश्मा भी उतर जाता है. वहीं यह आंखों में दर्द, जलन, खुजलाहट को भी ठीक कर देती है. आइए जानत हैं इसके फायदे…
Saliva Benefits एक्सपर्ट्स की मानें तो मुहं की लार को दाद, फोड़े-फुंसी, मुंहासे पर लगाने से ये ठीक हो जाते हैं. सुबह की लार डायबिटीज के मरीजों के घाव पर भी रामबाण की तरह काम करती है …लार स्किन इंफेक्शन का है घरेलू इलाज: मुंह की लार स्किन इंफेक्शन के इलाज में काफी फायदेमंद है. एक्ज़िमा में प्रभावित हिस्से पर लार लगाने से बहुत फायदा मिलता है. सोरायसिस में करीब 6 महीने से 1 साल तक लगाने से राहत मिलती है.

Saliva Benefits जलन या घाव वाले हिस्से पर लगाएं: शरीर में किसी हिस्से में चोट या घाव है, जो ठीक नहीं हो रहा है तो लार लगाना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. घाव पर 5 से 10 दिन लार लगाने से इसमें आराम मिल जाएगा. यह जले के निशान को भी हटाने में कारगार है ….फंगल इंफेक्शन पर है असरदार: बरसात के मौसम में हाथ के आसपास फंगस इंफेक्शन हो जाता है. ऐसे में खुजली और जलन होने लगती है. इस पर मुंह से निकलने वाली लार लगा लें. कुछ ही दिन में इंफेक्शन ठीक हो जाएगा.
Saliva Benefits आंखों की समस्या का इलाज है मुंह की लार: आंखों से जुड़ी समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी लार को 2 से 4 दिन काजल की तरह लगाएं. लार लगाने से आंखों में दर्द, जलन और खुजलाहट से आराम मिलता है.
Big News IAS transfer List – https://shininguttarakhandnews.com/transfer-list-uttarakhand-ias/