देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –

satpal maharaj decision उत्तराखंड इन दिनों भारी बारिश के कारण पैदा हुई आपदा की स्थिति से गुजर रहा है। वर्षा के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन होने के चलते सैकड़ों मार्ग बाधित हो गए है। इसी बीच बीते गुरुवार (13 जुलाई 2023) को पौड़ी जिले के कोटद्वार में मालन नदी पर बना पुल सुबह पिलर धंसने से टूट गया था जिसके बाद अब विभागीय मंत्री सतपाल महाराज ने कडा फैसला करते हुए मामले में लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पाण्डेय को जांच के आदेश दिए हैं।
satpal maharaj decision नदियों की स्थिति का ब्यौरा भी किया तलब

प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, मंत्री सतपाल महाराज ने भारी बारिश के बाद बाढ़ और भू-कटाव की चपेट में आये कोटद्वार के मालन नदी पर बने पुल के टूटने के मामले में सख्त रुख अख्तियार करते हुए लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पाण्डेय को शीघ्र इसकी जांच का प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं। satpal maharaj decision उन्होंने सचिव को निर्देश दिए हैं कि पुल के गिरने के क्या कारण रहे हैं इसकी विस्तृत जांच की जाए।
लोनिवि मंत्री महाराज ने विभागीय सचिव को निर्देश दिये हैं कि सड़कों के अवरुद्ध होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्गो को खोला जाए।
satpal maharaj decision उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि बरसात बंद होने के पश्चात तत्काल प्रदेश की सभी सड़कों को ठीक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता जयपाल सिंह से प्रदेश की सभी नदियों की स्थिति और जल स्तर का ब्यौरा भी तलब किया है।
पढ़िए किसने कहा “सक्षम” मुख्यमंत्री है धामी https://shininguttarakhandnews.com/cath-lab-dehradun/

