Saurabh Bahuguna ITI ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 8 हज़ार रूपये – सौरभ बहुगुणा

देहरादून से आशीष तिवारी की रिपोर्ट –


Saurabh Bahuguna ITI  उत्तराखंड के युवा मंत्री सौरभ बहुगुणा ने युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए बताया है कि प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं को इस साल से प्रशिक्षण के साथ अब हर महीने आठ हजार रुपये भी मिलेंगे। विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा के मुताबिक इसके लिए चार बड़ी कंपनियों के साथ करार हुआ है। इस खबर के बाद लाखों युवाओं ने मंत्री बहुगुणा के विजन और स्कीम की जमकर तारीफ की है।

आईटीआई में 20 से लेकर 24 छात्र संख्या तय Saurabh Bahuguna ITI

Saurabh Bahuguna ITI
विभागीय मंत्री के मुताबिक प्रदेश के 80 में से 32 आईटीआई में इस साल से दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली की नई व्यवस्था शुरू होने जा रही है। इसके तहत सरकार ने चार बड़ी कंपनियों, बजाज ऑटो लिमिटेड, टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कार्प और हिमालयन पावर मशीन मेनुफेक्चरिंग के साथ करार किया है। योजना के तहत छात्र-छात्राओं का आधा प्रशिक्षण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में होगा। जिसमें यह कंपनियां प्रशिक्षण संस्थान में आकर छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देगी। जबकि आधा प्रशिक्षण इन कंपनियों में दिया जाएगा।


कंपनियों में प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं को कम से कम आठ हजार रुपये दिए जाएंगे। हालांकि कुछ कंपनियों ने तय किया है कि छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के दौरान इससे अधिक धनराशि दी जाएगी। इससे युवा तकनीकी रूप से सक्षम होने के साथ ही आत्मनिर्भर बनेंगे।आईटीआई में दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली में वेल्डर, फिटर, मैकेनिक, ऑटो बॉडी पेंटिंग, टर्नर आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए हर आईटीआई में 20 से लेकर 24 छात्र संख्या तय की गई है।


आईटीआई छात्र-छात्राओं को मिलेगा ड्रेस का पैसा

प्रदेश के आईटीआई छात्र-छात्राओं को इस साल से सरकारी स्कूलों की तर्ज पर ड्रेस के लिए पैसा मिलेगा। विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा के मुताबिक पिछले साल छात्रों को मुफ्त ड्रेस की मंजूरी दी गई थी, लेकिन तब छात्रों को मुफ्त ड्रेस या इसके लिए पैसा नहीं मिल पाया था। इस साल से डीबीटी के माध्यम से पहली बार छात्रों को ड्रेस के लिए धनराशि दी जाएगी। सरकारी स्कूलों के छात्रों को ड्रेस के लिए जितनी धनराशि दी जाती हैं। आईटीआई के छात्रों को भी उतनी धनराशि मिलेगी।