Special Story By : Anita Tiwari , Dehradun

Saurabh Bahuguna देश में भारतीय जनता पार्टी ने बीते कुछ सालों में जिस तरह से राजनीतिक कामयाबी हासिल की है उसमें सोशल मीडिया पर उनके बढ़ते प्रभाव में सबसे बड़ा किरदार निभाया है ।
यही वजह है कि डिजिटल इंडिया में प्रधानमंत्री मोदी भी लगातार अपने पार्टी के नेताओं , मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने की अपील भी करते रहते हैं। अब इस मामले में जब हमने उत्तराखंड भाजपा संगठन और धामी सरकार के मंत्रियों की प्रोफाइल को खंगाला तो बड़ा रोचक और दिलचस्प आंकड़ा सामने आया ।
Saurabh Bahuguna सौरभ बहुगुणा है सोशल मीडिया के लोकप्रिय मंत्री

- Saurabh Bahuguna हमने इसमें कोशिश की कि सरकार में 8 मंत्रियों और मुख्यमंत्री सहित पार्टी के बड़े नेताओं के फेसबुक पेज की लोकप्रियता को खंगाला जाए। ऐसे में बड़े चौंकाने वाले आंकड़े हमें दिखाई दिए । प्रचंड जीत के नायक बनकर उभरे पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री के तौर पर सोशल मीडिया में फेसबुक पेज पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। वही पार्टी में तमाम बड़े और दिग्गज मंत्री, विधायक एक युवा विधायक और पहली बार कैबिनेट मंत्री बने सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा से बहुत पीछे नजर आ रहे हैं ।

- Saurabh Bahuguna यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ऑफिशल फेसबुक पेज पर जो फॉलोअर्स के आंकड़े हैं उनके आधार पर यह खुलासा हो रहा है । भाजपा संगठन , सरकार में तेजी से अपनी लोकप्रियता को आगे बढ़ाने वाले बहुगुणा खानदान की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे युवा कैबिनेट मंत्री सोशल मीडिया में लोकप्रियता के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय है । वही कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास , रेखा आर्य , धन सिंह रावत, गणेश जोशी, प्रेमचंद्र अग्रवाल, सुबोध उनियाल , सतपाल महाराज जैसे दिग्गज मंत्रियों को युवा मंत्री सौरभ ने लोकप्रियता में कड़ी टक्कर दी और अब वो काफी तेज़ी से आगे बढ़ते जा रहे हैं।




- Saurabh Bahuguna हमने यह भी देखा कि इन मंत्रियों ने अपने कामकाज को किस तरह से सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाने के लिए अपनी सक्रियता दिखाई है । इसमें भले ही सभी मंत्री अपनी अपनी टीम के साथ अपने दैनिक सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रमों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं, लेकिन कार्यक्रमों को तेजी के साथ जनता के बीच पहुंचाने में भी कैबिनेट मंत्री सौरभ सब पर 20 साबित हो रहे हैं। यही नहीं कई कैबिनेट मंत्री अपने सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यक्रमों की अपडेट और खबरें फेसबुक पेज पर पोस्ट करने में सौरभ बहुगुणा से पीछे नजर आते हैं।

- Saurabh Bahuguna आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया में बेहद सक्रिय और एक्टिव मानी जाती है। यही वजह है कि बीते कुछ सालों में ही जनता के बीच भाजपा की पकड़ मजबूत हुई है। इसी नब्ज़ को समझते हुए जब प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पार्टी के नेताओं से अपने सोशल मीडिया हैंडल को एक्टिव रखने की अपील की थी तो उसमें उत्तराखंड के सौरभ बहुगुणा तमाम बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए काफी आगे निकलते नज़र आ रहे हैं।
Must Read This – निर्दलीय विधायक उमेश कुमार कैसे बन गए सरकार के चहेते मित्र ? https://shininguttarakhandnews.com/mla-umesh-kumar/
toto 368
canadian pharmacy world
http://expresscanadapharm.com/# canada rx pharmacy world
trustworthy canadian pharmacy