देहरादून से आशीष तिवारी की रिपोर्ट —-
Savin Bansal कलेक्ट्रट में बुजुर्ग /दिव्यांग फरियादियों को मिलेगी वाहन सुविधा
डीएम ने इलेक्ट्रीक वाहन क्रय के आदेश जारी किए
डीएम ने फरियादियों की समस्या को देख लिया निर्णय
डेडिकेटेड वाहन कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर रहेगी तैनात
सहयोग के लिए एक पीआरडी स्वयंसेवक रहेगे तैनात
Savin Bansal अपने वर्तमान कार्यकाल में अपने फैसलों से अफसरों को चकित और जनता को सुकून का एहसास कराने वाले उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस और डीएम देहरादून सविन बंसल ने एक बार फिर अपनी संजीदा फैसले से अब बुजुर्गों को बड़ी राहत दी है। जिलाधिकारी बसंल ने जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम में आने वाले बुजुर्गों एवं दिव्यांगों की परेशानियों को देखते हुए अब बड़ी मानवीय पहल करते हुए शानदार व्यवस्था की है।
दूर दराज़ से परेशान फरियादी राहत की उम्मीद लेकर डीएम के जनता दरबार में आते हैं। इनमे से ज्यादातर बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष होते हैं जो काफी परेशानी झेलकर कलेक्ट्रेट पहुँचते हैं और फिर उनके सामने वापसी की बड़ी समस्या होती है। लिहाज़ा अब इसी समस्या का समाधान करते हुए अन्य कार्यालयों में परिवहन के लिए एक समर्पित वाहन की व्यवस्था की गई है, जिसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। । अब जल्द ही आने वाले बुजुर्गों को आरामदायक वाहन की सुविधा मिल जाएगी जो बुजुर्ग एवं दिव्यांग को लिए परिवहन का कार्य करेगा।
सहयोग के लिए वाहन में तैनात रहेगा होमगार्ड
आपको बता दें कि जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम में आने वाले बुजुर्ग, दिव्यांग एवं जरूरतमंद फरियादियों जिनकी शिकायतों/समस्याओं के निस्तारण हेतु अन्य विभाग में सीनियर सिटीजन सेल, विकासभवन आदि के लिए जिलाधिकारी अपने कार्यालय के वाहन से भेजते थे, अब डीएम ने इसके लिए एक विशेष वाहन की व्यवस्था कर दी है जिसके लिए एमजी कॉमेट कम्पनी को इलेक्ट्रीक वाहन उपलब्ध कराने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, जल्द ही वाहन मिल जाएगा जो कलेक्टेट परिसर में रहेगा। इसके एक वाहन चालक तथा एक होमगार्ड तैनात रहेगा जो फरियादियों को सम्बन्धित कार्यालयों में पहुँचाने का कार्य करेगा।
सेक्सुअल हैरेसमेंट की रिपोर्ट तलब ! https://shininguttarakhandnews.com/sexual-harresment-and-cs-radha-ratudi-uttarakhand/