देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
School Holiday Dehradun उत्तराखंड में जारी मौसम की मार का असर लगातार आम जनजीवन पर पड़ रहा है एक तरफ जहां पहाड़ों में लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है वहीं स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को भी लगातार मौसम की वजह से घरों में ही रहना पड़ रहा है अब राजधानी देहरादून में 14 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय ने अवकाश घोषित किया है ।
पढ़िए आदेश School Holiday Dehradu

उत्तराखंड में 3 दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है.. ऐसे में डीएम कार्यालय और मौसम विभाग ने स्कूलों की छुट्टी करने का निर्णय लिया है ताकि because शहर में होने वाले जाम और मौसम से बच्चों को कोई परेशानी ना हो….
लिहाजा आपको भी हमारा सुझाव है कि मौसम को देखते हुए बेवजह देना घर से निकले और ना ही बच्चों को बाहर निकलने दें…
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को पंच प्रण की शपथ दिलाई https://shininguttarakhandnews.com/meri-mati-mera-desh/