Scooter Toilet कुछ लोग अपनी प्रतिभा और क्रिएटिवीटी से बेहद आम चीजों को इस तरह डेवलप करते हैं कि वो खास बन जाती है. ऐली तरकीबों के कई वीडियो आपने सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देखें भी होंगे. ऐसा ही एक हंसा देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. एक शख्स ने टॉयलेट सीट को अपनी अनोखी तरकीब से वायरल कर दिया है.
वायरल हो रहा है स्कूटर वाला टॉयलेट Scooter Toilet

कुछ लोग अपनी स्किल और क्रिएटिविटी से साधारण चीज को भी खास बना देते हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के तमाम वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जिसमें लोगों ने अनोखे एक्सपेरिमेंट कर चौका दिया हो। हाल ही में ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। क्योंकि इसमें एक टॉयलेट सीट के साथ गजब की कलाकारी की गई है।
इस वीडियो में आप देखेंगे कि स्कूटर का एस्केलेटर घूमते ही टॉयलेट सीट में फ्लश होता है. इस अनोखी तरकीब को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में एक कमोड दिखाया गया है जिसके सामने एक स्कूटर का हिस्सा जुड़ा हुआ है. ऐसा अनोखा टॉयलेट आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @hergin1insaat से पोस्ट किया गया है.
वायरल क्लिप में आपको एक ऐसा कमोड नजर आएगा, जो स्कूटर के अगले हिस्से से जुड़ा हुआ है। हालांकि यह कमोड घर के बाहर नहीं बल्कि स्कूटर बाथरूम के अंदर है। ऐसा अनोखा टॉयलेट आपने शायद पहले कभी नहीं देखा होगा . दरअसल, इसकी खासियत सिर्फ इसका यूनिक लुक नहीं है। बल्कि इसमें फ्लश करने के लिए आपको स्कूटर में रेस देना होगा, उसके बाद ही फ्लश होगा।
मोहम्मद शमी की कार के सामने बड़ा एक्सीडेंट ! https://shininguttarakhandnews.com/shami-accident-nanital/