Sexual Harassment आजकल किसी को भी कुछ भी कह देना बहुत सामान्य आदत भले हो लेकिन मर्यादा का ख्याल न रखा तो जेल भी हो सकती है। घर , दफ्तर , बाज़ार या सार्वजनिक स्थानों पर आपकी बोली ,भाषा और कमेंट पर कंट्रोल ज़रूरी है। आप गौर से पढ़िए हमारी ये मतलब की खबर मुंबई की अदालत ने ऑफिस में यौन शोषण के एक मामले की सुनवाई करते हुए अहम टिप्पणी की है। कोर्ट का कहना है कि किसी महिला सहकर्मी को यह बताना कि उसका फिगर सुंदर है, उसने खुद को अच्छी तरह मेंटेन किया है, यह भी अपराध की श्रेणी में आता है…
Sexual Harassment ‘मैडम आपने खुद को बहुत मेंटेन करके रखा है

Sexual Harassment इसके साथ ही कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के आरोपित रियल एस्टेट कंपनी के दो कर्मचारियों को अग्रिम जमानत देने से मना कर दिया है। गौर हो कि रियल एस्टेट कंपनी में काम करने वाली एक महिला ने इसी साल 24 अप्रैल को एक अंधेरी रियल एस्टेट कंपनी के एक असिस्टेंट मैनेजर और सेल्स मैनेजर को खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद दोनों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
दफ्तरों में महिलाओं का काम करना अब बराबरी का मामला हो चूका है लेकिन ये घटना एक बानगी भर है जो लड़कियों को झेलनी पड़ती है ..इसके खिलाफ आवाज़ भी उठायी जानी ज़रूरी है ..उसके दो पुरुष सहयोगी उससे लगातार कहते थे कि ‘मैडम आपने खुद को बहुत मेंटेन करके रखा है, आपका फिगर बहुत अच्छा है, क्या मेरे साथ बाहर जाने के बारे में कुछ सोचा नहीं?’
पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ IPC की धारा 354A, 354D तथा 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। कोर्ट ने यह कहते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया कि उनका व्यवहार गंदी भाषा का इस्तेमाल करने और महिला की मर्यादा भंग करने जैसा है।
Trending Video – https://shininguttarakhandnews.com/exercise-while-running-video/