Shadi Ka Video शादियों में दहेज मिलना कई जगह आम बात है. यह जानते हुए भी दहेज मांगना या देना गुनाह है फिर भी शादियों में दहेज का सिस्टम खूब चलता है. कई जगह आम सहमति से लेन-देन होता है तो कई जगह लड़की के परिवार वालों पर दहेज के लिए दबाव भी डाला जाता है. सोशल मीडिया पर अभी इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें लड़की को कन्यादान के रूप में एक करोड़ कैश, सवा लाख सोना, कई महंगी गाड़ियां मिलीं. बकायदा इस बात की घोषणा एक शख्स हाथों में पेपर लिए कर रहा है. इसका वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मिला करोड़ों का गिफ्ट Shadi Ka Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स ये बता रहा है कि लोग शादी में कितना दहेज लेकर पहुंचे हैं. हालांकि इसे दहेज का नाम ना देकर गिफ्ट का नाम दिया गया. इसमें देख सकते हैं कि शख्स हाथों में पेपर लेकर खड़ा है और बता रहा है: “एक डाइनिंग सेट है जी. दो गाड़ी है. पहली Mercedes-Benz E-Class E 200 और दूसरी Toyota Fortuner. कुल मिलाके सवा किलो सोना और 7 किलो चांदी है.” वहीं, वो फिर बोलता है कि एक करोड़ एक हजार इक्यावन रुपये. लगन के 21 लाख एक हजार 151 रुपये.” इस बात पर शादी में आए लोग कहते दिखे ‘बहुत बढ़िया है जी बहुत बढ़िया.
खूब वायरल हो रहा वीडियो
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को vinitbhatii नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इसे सबसे पहले @GANESHV81214930 नाम के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया था. वीडियो पर लाखों की संख्या में लाइक्स और करोड़ों की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. इस पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. करीब 37 सेकेंड का यह वीडियो तेजी से वायरल होता दिख रहा है.
रविंद्र जडेजा के पिता का बहू पर सनसनीखेज आरोप ! https://shininguttarakhandnews.com/ravindra-jadeja/