Shocking Viral Video लोग शादियों में करोड़ों का खर्चा करते हैं। प्री-वेडिंग शूट, थीम पार्टी से लेकर हर फंक्शन को स्पेशल बनाने के लिए लोग पानी की तरह पैसा बहाते हैं। यही नहीं खास पलों को यादगार बनाने के चक्कर में कई बार लोग अजीबोगरीब हरकत भी कर बैठते हैं। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल ने अपनी शादी में कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर मेहमान हैरत में पड़ गए। जी हां, दूल्हा-दुल्हन ने पहले खुद को आग लगाई और फिर एक साथ कुछ दूर वॉक कर लोगों का अभिवादन किया।
दूल्हा दुल्हन ने क्यों आग लगा ली Shocking Viral Video

वायरल क्लिप को एक्स (x) पर क्रेजी क्लिप (@crazyclipsonly) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- ब्राइड और ग्रूम ने शादी के दिन अपने कॉस्ट्यूम में आग लगा लिया। बता दें कि दूल्हा-दुल्हन का नाम एम्बीर बमबीर और गाबे जेसप है। 16 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे ने ब्लैक सूट और दुल्हन ने वाइट गाउन पहनी है। पहनावा देखकर लगता है कि ये क्रिश्चियन वेडिंग का नजारा है। यूं तो ये वीडियो पलक झपकते खत्म हो जाता है। फिर भी दोनों के शरीर से आग की लपटें निकलता देख आपके होश उड़ जाएंगे। क्योंकि आग लगे कपड़े में कपल स्वैग से वॉक करते हुए वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।
इस कपल ने फूलों से विदाई की जगह, आग के साथ विदाई की थीम को चुना था। इस कारण दोनों लोगों ने फायर प्रूफ कपड़े पहने और बॉडी पर एंटी बर्न जेल लगाकर स्वैग दिखाया। वीडियो में दिख रहा है कि आग से कपल के बालों को नुकसान पहुंच रहा है। जबकि हकीकत ये है कि इनके सिर पर बिग लगी थी, साथ ही बालों और चेहरे पर एंटी बर्न जेल लगा था। यही नहीं अंत में फायर एक्सटिंग्विशर से दो लोग आग को बुझाते नजर आ रहे हैं।
बाथरूम में इस बुरी लत के आदी है तो सावधान ! https://shininguttarakhandnews.com/oral-hygiene-disgusting/