देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट
Shrinivas Nautiyal President उत्तराखंड में नर्सिंग और पैरामेडिकल की आवाज़ को बुलन्दी से उठाने के लिए अब प्रदेश में एक बेहतरीन संगठन का आगाज़ हो गया है। हांलाकि although अभी ये शुरुआत है लेकिन जब कमान एक अनुभवी हांथों को सौंपी जाए तो कामयाबी सुनिश्चित मानी जाती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि because श्रीनिवास नौटियाल ने एसोसिएशन ऑफ ऑल प्राइवेट नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूशंस का नेतृत्व सम्हाल लिया है।
अपनी फील्ड के एक्सपर्ट माने जाते हैं श्रीनिवास नौटियाल Shrinivas Nautiyal President
Shrinivas Nautiyal President असंतुष्ट नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संस्थानों ने नई प्राईवेट एसोसिएशन का गठन किया है… जहां सभी पदाधिकारियों को एक संक्षिप्त समारोह में पद ग्रहण करने की शपथ दिलाई गई …. इस बीच नर्सिंग काउन्सिल के रजिस्ट्रार पर लगाये गये सभी आरोपों का संगठन ने जोरदार खण्डन किया है…
आपको बता दें कि पुरानी एसोसिएशन की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल संस्थानों ने नये संगठन ‘‘एसोसिएशन आफ प्राइवेट नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल इंस्टिटयूशन्स, उत्तराखण्ड‘‘ का गठन किया गया है…. लेकिन but श्रीनिवास नौटियाल ने अध्यक्ष का पद ग्रहण कर शाइनिग उत्तराखण्ड न्यूज को बताया कि अनुभव और समर्पण के तालमेल से वजूद में आये संगठन को आगे बढ़ाकर समस्याओ का समाधान ही अब उनका मूल उद्देश्य है