Side Effects of Tea चाय के लोग इतनी शौकीन होते हैं कि उन्हें सुबह के अलावा काम के दौरान चाय, खुशी हो तो चाय, टेंशन हो तो चाय यानी कुल मिलाकर चाय तो मिलनी ही चाहिए, लेकिन जिस तरह से किसी भी चीज की अति नुकसानदायक है, ठीक उसी तरह से चाय पीना भी काफी नुकसानदायक होता है. खासतौर पर दूध वाली चाय कम पीने की सलाह दी जाती है. फिलहाल यह जान लें कि चाय से न सिर्फ सेहत बल्कि आपकी स्माइल भी खराब हो सकती है, यानी इससे दांतों को भी नुकसान होता है.
काम का स्ट्रेस दूर करने, सुस्ती भगाने के लिए अगर आप भी बार-बार चाय का सहारा लेते हैं या फिर सोने से पहले चाय पीने की आदत है तो इससे नींद की पैटर्न खराब होने लगता है, जिससे मूड में चिड़चिड़ापन जैसी दिक्कतें होती हैं. फिलहाल जान लेते हैं कि चाय आपके दांतों को किस तरह से नुकसान पहुंचाती है.
Side Effects of Tea: दांतों की ऊपर परत को नुकसान
बहुत सारे लोगों को गरमागरम चाय पीने की आदत होती है. चाय अगर थोड़ी सी भी ठंडी हो जाए तो पसंद नहीं आती, लेकिन आपकी ये आदत इनेमल यानी दांतों की ऊपरी परत को नुकसान पहुंचाती है. इस वजह से सेंसेविटी हो जाती है और जब भी आप कुछ गर्म या ठंडा, खट्टा-मीठा खाते हैं तो दांतों में तेज झनझनाहट महसूस होने लगती है.
Side Effects of Tea: दांतों की रंगत पड़ती है फीकी
अगर आप भी रोज खूब चाय पीते हैं तो जान लें कि इससे आपके दांतों की नेचुरल सफेद रंगत फीकी पड़ सकती है और दांत पीले नजर आने लगते हैं जो शर्मिंदा कर सकते हैं. दरअसल चाय में टैनिन नाम का तत्व पाया जाता है जो दांतों की ऊपरी सतह पर पीलापन ला सकता है या फिर धब्बे बना सकता है.
Side Effects of Tea: मुंह से बदबू आना
ज्यादा चाय पीते हैं तो इससे न सिर्फ दांतों के इनेमल को नुकसान पहुंचता है, बल्कि ओरल हाइजीन पर बुरा असर पड़ सकता है, जिस वजह से बैक्टीरिया पनपने के कारण मुंह की बदबू आपको परेशान कर सकती है और आप दूसरों के सामने शर्मिंदा हो सकते हैं.
Side Effects of Tea: कैविटी की संभावना बढ़ना
दिन में अगर कई बार चाय पीते हैं तो इससे दांतों पर प्लाक जमा होने की संभावना ज्यादा रहती है. इसके अलावा अगर आपको ज्यादा मीठी चाय पीना पसंद है तो ये और भी ज्यादा नुकसानदायक है. इससे न सिर्फ दांतों में कैविटी होगी, बल्कि सेहत को भी नुकसान होगा. इसके अलावा ज्यादा चाय पीने की वजह से कैल्शियम के अवशोषण में रुकावट आने की वजह से न सिर्फ हड्डियां बल्कि दांत भी कमजोर हो सकते हैं