SIR BLO Voterlist इन दिनों आप देश भर में SIR की ख़बरें जरूर देख रहे होंगे ….इस दौरान एक रोचक जानकारी भी सामने आ रही है और वो है मतदाता सूची और वोटरों के अजब ग़ज़ब नाम….मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां SIR (मतदाता सूची पुनरीक्षण) के दौरान मतदाता सूची में ‘काजू’, ‘बादाम’, ‘सोल्जर’, ‘क्रांति’ या ‘दिलीप कुमार’ जैसे नाम मिलें. यहां के मतदान केंद्र क्रमांक 93, 94 और आसपास के क्षेत्रों की मतदाता सूची में ऐसे ही अनोखे और मजेदार नाम दर्ज हैं, जो किसी फिल्म, फिल्मी कलाकार या शहर के नाम पर रखे गए हैं.मतदाता सूची में मिले इन अनोखे और दिलचस्प नाम अब चर्चा का विषय बन गए हैं.

किसी का नाम ‘परदेसी’, ‘देश प्रेमी’ जैसे हिंदी फिल्मों से प्रेरित है, तो किसी का नाम ‘राजेश खन्ना’, ‘धर्मेंद्र’, ‘जितेंद्र’, ‘हेमा मालिनी’ जैसे मशहूर फिल्मी सितारों पर रखा गया है. सूची में ‘काजू’, ‘बादाम’, ‘पिस्ता’ जैसे ड्राई फ्रूट्स के नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा, कुछ लोगों के नाम ‘बुरहानपुर’, ‘सारंगपुर’ जैसे शहरों से मेल खाते हैं, जबकि कुछ नाम तो ‘एंटीना टीवी’ जैसे हैरान करने वाले हैं.

क्या है इन नामों की वजह?
इन मजेदार नामों की SIR (मतदाता सूची पुनरीक्षण) प्रक्रिया में लगे बूथ लेवल अधिकारी (BLO) भी इन फॉर्मों को भरने और अपलोड करने में खूब आनंद ले रहे हैं. इन मतदान केंद्रों पर मुख्य रूप से पारदी समुदाय के मतदाताओं के नाम जुड़े हुए हैं. पारदी समुदाय एक खानाबदोश समुदाय है, जो काम की तलाश में अधिकांश समय बाहर रहता है.जानकारी के अनुसार, इन नामों के पीछे एक खास वजह है.

इस समुदाय के माता-पिता ने बच्चों के जन्म के समय जो हिंदी फिल्म चल रही थी, या जिस कलाकार की फिल्म लोकप्रिय थी, उसी के नाम पर बच्चे का नामकरण कर दिया. कुछ मामलों में, जिस शहर में बच्चे का जन्म हुआ, उसी शहर के नाम पर उनका नाम रख दिया गया. अब इन रोचक नामों के साथ इन लोगों के सभी दस्तावेज भी बन गए हैं और वे नियमित रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग भी करते हैं.

