SITTING WITHOUT MOBILE COMPETITION आप अपने फोन के बिना कितनी देर रह सकते हैं? अगर इस चीज को लेकर कोई मुकाबला हो, तो क्या आप जीत पाएंगे? दरअसल पंजाब के मोगा जिले के घोलिया खुर्द गांव में एक ऐसा अनोखा मुकाबला हुआ। इस खास मुकाबले का नाम था ‘व्हेले बैन दा मुकाबला” यानी कि खाली बैठने का मुकाबला। इस मुकाबले में हिस्सा लेने वालों को 31 घंटे फोन का इस्तेमाल किए बिना एक जगह पर बैठे रहना था।

पंजाब में फोन ना इस्तेमाल करने का अनोखा मुकाबला Ajab Gajab
इस दौरान प्रतिभागी सो, उठ या वॉशरूम भी नहीं जा सकते थे। आज के समय में जब आंखों के सामने से फोन को हटाना मुश्किल हो जाता है, तो यह चुनौती किसी की सहनशक्ति जांचने की परीक्षा से कम नहीं थी। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस मुकाबले के आयोजकों ने फोन की लत को एक बीमारी बताया। इस वजह से यह मुकाबला लोगों को उनके फोन से दूर रखने की एक अनोखी कोशिश के साथ-साथ बोल्ड कदम भी है।

आज काम हो या आराम दोनों ही चीजों के लिए लोग फोन से चिपके रहते हैं। वहीं ‘व्हेले बैन दा मुकाबला” यानी कि खाली बैठने के मुकाबले में लोगों को फोन चलाना तो क्या उठना और लेटना तक मना था। हालांकि इस मुकाबले में खाने-पीने का इंतजाम किया गया था और किताबें भी पढ़ी जा सकती थी। इस मुकाबले में हिस्सा लेने वाले कई प्रतिभागियों ने बताया कि वह दिमाग शांत रखने के लिए गुरबाणी का जप करते रहे। इस अनोखे मुकाबले में कुल 55 लोगों ने भाग लिया था।

कॉम्पिटीशन के नियम SITTING WITHOUT MOBILE COMPETITION
- आप अपने साथ कोई भी सामान और मोबाइल फोन नहीं ले जा सकते.
- जब तक कॉम्पिटीशन चलेगा, आप वॉशरूम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
- आपको सिर्फ सीधे होकर बैठे रहना है. आप झपकी नहीं ले सकते.जम्हाई नहीं ले सकते. न ही सो सकते हैं.
- कॉम्पिटीशन के दौरान आप कोई गेम नहीं खेल सकते. उंगलियां मटका नहीं सकते. नाखून चबा नहीं सकते.
- इस दौरान आप कुछ खा-पी नहीं सकते. खुजली भी नहीं कर सकते.
- अगर किसी ने झगड़ा किया, तो उसे सीधे कॉम्पिटीशन से बाहर कर दिया जाएगा.
- आप शराब पीकर या किसी तरह का नशा करके कॉम्पिटीशन में भाग नहीं ले सकते.
- फिक्सिंग करने पर गेम से बाहर कर दिया जाएगा.
- कॉम्पिटीशन से निकाले गए कंटेस्टेंट दोबारा हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
- फ्री रहने के लिए समय की पाबंदी नहीं है. आखिर तक चुपचाप बैठे रहने वाला विनर बनेगा.
इस मुकाबले में हिस्सा लेने वाले 55 लोगों में से सिर्फ 3 ही अंत तक टिक सकें। कुल 31 घंटे और 4 मिनट तक लगातार बैठे रहने के बाद सतबीर सिंह और लमप्रीत सिंह संयुक्त विजेता बने। रिपोर्ट के अनुसार मुकाबला जीतने वालों ने फोन से दूर रहकर काफी राहत महसूस की। वहीं इस मुकाबले का आयोजन करने वालों का भी कहना था कि यह सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं था बल्कि लोगों को कुछ समय के लिए टेक्नोलॉजी से दूर ले जाने की कोशिश थी।

