Smell In Urine सेहत सही है तो सब अच्छा लगता है वर्ना किसी भी पल चैन नहीं मिलता है। क्योंकि because हमारी आपकी दिनचर्या और खानपान आज के दौर में अनुशासित और नियंत्रित नहीं रहती है ऐसे में कभी-कभी हमारे शरीर में कुछ दिक्कत हो जाने के कारण या खान-पान के बदलाव के चलते हमारे पेशाब से एक अजीब सी गंध आती है। घर का बाथरूम हो या दफ्तर का वाशरूम अचानक अंदर जाने से एक अलग स्मेल परेशां कर देती है तो क्या आप जानते है इस समस्या के क्या हो सकते हैं कारण,चलिए बताते हैं।
क्यों आती है पेशाब से गंध Smell In Urine

हम सभी ने कभी न कभी अपने पेशाब में आम दिनों की तुलना में खराब गंध को महसूस किया होगा। जैसा कि सभी जानते हैं पेशाब का रंग हमारी सेहत का हाल बता देता है। ठीक वैसे ही पेशाब की गंध भी सेहत का हाल बताती है। कई बार पेशाब में स्मैल का पता भी नहीं लगता तो कई बार इतनी तेज होती है, कि बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है। आपकी सेहत का बदलता हाल आपके पेशाब के गंध में भी बदलाव लाता है।
पेशाब से गंध आने का एक सबसे बड़ा कारण डिहाइड्रेशन है। यूरिन में अमोनिया होता है, तो आप जितने ज्यादा हाइड्रेटेड रहते हैं अमोनिया उतना ही कम कंसंट्रेट हो पाता है। पर जब आप कम हाइड्रेटेड रहते हैं, तो अमोनिया का कंसंट्रेशन बढ़ता है जिसकी वजह से पेशाब से गंध आती है। यूटीआई में भी पेशाब से काफी तेज गंध आती है। इसके साथ ही यूरिन से भाप या पेशाब करते टाइम जलन महसूस हो रही है, तो आप यूटीआई (UTI) के शिकार हो सकते हैं।
डायबिटीज का खतरा
पेशाब में स्मैल आने का कारण डायबिटीज भी हो सकता है। यदि if आप डायबिटिक हैं तो अगर पेशाब से भीनी सी महक आ रही है, तो समझ जाएं की शुगर लेवल बढ़ा हुआ है। PKU (पेशाब में एक तीखी गंध Phenylketonuria) और मेपल सिरप दो ऐसे जेनेटिक डिसऑर्डर हैं, जो बचपन में ही डिटेक्ट हो जाते हैं और पूरी जिंदगी बने रहते हैं।
यदि if पेशाब में से अचानक से तेज गंध आने लगे तो इसे भूलकर भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। कभी कभार लिवर की सेहत बिगड़ने का भी संकेत देती है। कॉफी पीने से डिहाइड्रेशन होता है। इस समस्या से बचने के लिए कॉफी पीने से पहले और बाद में एक-एक गिलास पानी पी सकते हैं। जो लोग लहसुन प्याज का ज्यादा सेवन करते हैं, उनके पेशाब के साथ-साथ पसीने से भी एक बदबू सी आती है।although गर्भावस्था में शरीर में हॉर्मोन्स काफी तेजी से बदलते हैं, जिसकी वजह से पेशाब में गंध आ सकती है। एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन ऐसे हार्मोन से जो पेशाब में दुर्गंध का कारण बनते हैं।
हरक के गुस्से में क्या खुलेंगे कई राज़ ?https://shininguttarakhandnews.com/harak-on-trivendra/