Snowfall in Uttarakhand मिलने वाला है बर्फ़बारी का मजा …

Snowfall in Uttarakhand उम्मीद है कि नए साल का स्वागत करने उत्तराखंड के पहाड़ों में आने वाले सैलानियों को बर्फ़बारी का मजा मिलने वाला है। मौसम ने जिस तरह से करवट ली और कोहरे और ठंड ने बाहें फैलाई हैं उसके बाद निगाहें सफ़ेद चादर के बिछने का शुरू हो गया है। आपको बता दें क़ी देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तेजी से बदलने लगा है. सर्दियों का असर अब साफ तौर पर दिखाई देने लगा है और दून घाटी की फिजाएं ठंडी होने लगी हैं. शुक्रवार (19 दिसंबर) सुबह से ही राजधानी देहरादून घने कोहरे की आगोश में नजर आई. सड़कों पर दृश्यता कम होने के कारण लोगों को आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

 

हिमाचल से होते हुए उत्तराखंड पहुंची हवाएं Snowfall in Uttarakhand

बीते कुछ घंटों में उत्तराखंड के सिर्फ़ मैदानी इलाके ही नहीं, बल्कि राज्य के पर्वतीय जिलों में भी मौसम ने करवट ली है. चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शनिवार को रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी हुई. इसके बाद आज रविवार को बूंदाबांदी के कारण ऊपरी चोटियों पर बर्फबारी के आसार बन गए हैं. ठंडी हवाओं के चलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3°C से 5°C तक की गिरावट आई है. मौसम में बदलाव ने जनजीवन पर प्रभाव डाला है.अचानक बढ़ी इस सर्दी ने आम जनजीवन को काफी प्रभावित किया है.


वहीँ क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां शुरू हो गयी है , स्कूल बंद होते ही टूरिस्टों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है जिसके बाद मसूरी नैनीताल और अन्य हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी है और लोगों को स्नोफॉल होने की पूरी उम्मीद बन गयी है। इसके साथ साथ जिस तरह से कोहरा और ठण्ड बढ़ने से बादलों ने आँख मिचौली शुरू की है उसके बाद बफर की फुहार से पहाड़ों का शृंगार जल्द होने की आस भी बढ़ गयी है।