Snowfall उत्तराखंड में मिलेगी बर्फ, होगी बारिश…

Snowfall नए साल पर हिमाचल और उत्तराखंड के मौसम का पूर्वानुमान आ गया है. हिमाचल में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बर्फबारी की संभावना है, पर्यटक इसका लुत्फ उठा सकेंगे. उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी, जबकि मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट है. पर्यटकों की भीड़ पहाड़ों की ओर बढ़ रही है.जानें आपके पसंदीदा पर्यटन स्थल पर बर्फ मिलेगी या नहीं, और कैसी रहेगी ठंड?

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी Snowfall

उत्तराखंड में अभी तक बर्फबारी का दौर शुरू नहीं हुआ है, लेकिन हो सकता है कि नए साल पर पर्यटकों को बर्फबारी का तोहफा मिल जाए. उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून में 31 दिसंबर और एक जनवरी को बारिश की संभावना है. नया साल मनाने के लिए लोग ज्यादातर नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश, औली, लैंसडौन, मुक्तेश्वर जैसे पर्यटन स्थलों पर जाना पसंद कर रहे हैं.

पर्वतीय जिलों की बात करें तो उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने की संभावना अधिक है. इससे पहाड़ों में ठंड और बढ़ेगी तथा तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.

न्यू ईयर पर कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बर्फबारी और ठंडी हवाओं का असर मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जाएगा. वहीं, कोहरे के कारण रेल और सड़क यातायात प्रभावित होने की आशंका है. आने वाले दिनों के मौसम पर नजर डालें तो 27 से 29 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है. हालांकि नए साल के स्वागत के साथ ही मौसम करवट ले सकता है. 30 और 31 दिसंबर को पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क ही रहने की उम्मीद है.