Spa Police Action देहरादून में शायद ही ऐसा कोई महीना गुज़रता हो जब स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा नहीं पड़ता है। हांलाकि अधिकारी बदलते हैं तो प्रार्थमिकताएँ भी बदल जाती है लेकिन एजुकेशन हब के साथ साथ टूरिस्ट डेस्टिनेशन यानी कैपिटल सिटी देहरादून में स्पा मसाज सेंटरों पर कार्यवाही मौसम की तरह कभी नरम तो कभी गरम नज़र आती है। देहरादून का शायद ही कोई ऐसा इलाका होगा जहाँ बुद्ध के पोस्टर और स्पा सेंटर की आकर्षक ब्रांडिंग नज़र न आती हो। फिर क्या वजह है कि यूनिसेक्स सलून और स्पा सेंटर्स की बाढ़ बदस्तूर बढ़ती ही जा रही है।
पुलिसिया कार्यवाही का असर नज़र क्यों नहीं आता है ? Spa Police Action

क्या जुर्माना या चालान काटने से बदनाम नीली ,लाल लाइटों वाले बंद केबिन के गंदे खेल बंद हो जायेंगे ? क्या व्हाट्सअप फेसबुक और अन्य डिजिटल माध्यमों से तैरने वाले लुभावने ऑफर थम जायेंगे ? क्या स्टूडेंट्स और टूरिस्ट को टारगेट करने वाले स्पा की आड़ में एक्स्ट्रा ऑफर करने वालों का खेल खत्म हो जायेगा ? हम इसलिए ये सवाल उठा रहे हैं कि जब सभ्य समाज में स्पा की बात आती है तो उसको बदनाम चेहरा ही सबको नज़र आता है लेकिन क्या वजह है कि ये व्यापार बढ़ता ही जा रहा है ? फलता फूलता ही जा रहा है ?
एक बार फिर कप्तान अजय सिंह की टीम ने ताबड़तोड़ टीमें गठित करते हुए बसंत विहार जैसे पौश इलाके में संचालित स्पा सेंटर की आकस्मिक चेकिंग की जहाँ 13 स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग करते हुए वहाँ स्थित सीसीटीवी कैमरों, आने जाने वाले ग्राहकों का मेंटेनेंस रजिस्टर एवं स्पा में काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन के संबंध में पूछताछ की गई। हांलाकि रिपोर्ट के मुताबिक कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिल सका है
स्पा सेंटर संचालकों की विरुद्ध फिर हुयी कार्यवाही
पूछताछ करने पर 6 स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर स्पा मालिकों का 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 5 चालान करते हुए 2000 रू० संयोजन शुल्क की धनराशि वसूली गई तथा 1 स्पा सेंटर का 83 पुलिस एक्ट में चालान किया गया। चेकिंग के दौरान सभी स्पा सेंटर के मालिकों को निर्देशित किया गया कि स्पा सेंटर में आने वाले प्रत्येक ग्राहक का नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं आईडी प्रूफ को लेकर रजिस्टर में अंकित किया जाये एवं आईडी प्रूफ की फोटो कॉपी को अपने पास सुरक्षित रखा जाये। स्पा सेंटर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हालात में हो तथा कार्य करने वाले प्रत्येक कर्मी का सत्यापन अवश्य कराया जाये।
उत्तराखंड में प्रेमिका का धरना – डॉक्टर बनते ही मुकरा प्रेमी https://shininguttarakhandnews.com/girlfriend-protest/