Spa Police Action देहरादून में एक बार फिर स्पा सेंटरों पर बड़ी कार्यवाही की गयी है। बसंत विहार जैसे पॉश इलाके में स्थित स्पा सेंटर की चेकिंग में कई तरह से गड़बड़ियां मिलने पर देहरादून पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। देहरादून के पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने लगातर मसाज पार्लर स्पा सेंटरों पर सख्ती बरकरार रखते हुए पुलिस मुख्यालय के आदेश पर अभियान चलाते हुए ये कार्यवाही की है।
Spa Police Action स्पा सेंटर की आकस्मिक चेकिंग की गई

- Spa Police Action आपको बता दें की लम्बे समय से उत्तराखंड पुलिस और डीजीपी अशोक कुमार की सख्त मॉनिटरिंग में कई अभियान चलाये जा रहे हैं जिनमें शामिल हैं ये कार्यवाहियां –
संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग
बंद घरों की सूची तैयार कर चेक करना
सीनियर सिटीजनो से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनना एवं निस्तारण करना
थाना क्षेत्र स्थित स्पा सैंटरो की चेकिंग
हुक्का बार की चेकिंग
Spa Police Action नशा मुक्ति केंद्रों की चेकिंग के संबंध में दिए गए आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में में प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत बिहार द्वारा अपने नेतृत्व में टीम का गठन कर गठित टीम को इस तरह की कार्यवाही के लिए थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की जिसमें तमाम स्पा सेंटरों में हड़कंप मच गया जिन स्पा सेंटरों में कार्यवाहियां की गयी हैं उनमें शामिल रहे गोल्डन लीफ , एंजेल , इलाइट ब्लैक ऑर्चिड , द ड्रीम , मानसून , ब्लू हाइट , अमेजिंग , डिवाइन वैलनेस
Spa Police Action अचानक चेकिंग में स्पा सेंटर स्थित सीसीटीवी कैमरो ग्राहकों के आने जाने वाले मेंटेनेंस रजिस्टर खंगाले गए और स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़कियों और कर्मचारियों के सत्यापन के संबंध में पूछताछ की गई ! पूछताछ करने पर 3 स्पा सेंटरों के मालिकों का चालान किया गया। सभी स्पा सेंटरों के मालिकों को नियम कायदे और अफसरों की हिदायतें दी गयी जिससे कोई अनैतिक गतिविधियों को रोका जा सके।
Spa Police Action वहीँ चेतावनी दी गईकी स्पा सेंटर में आने वाले प्रत्येक ग्राहक का नाम पता मोबाइल नंबर एवं आईडी प्रूफ अपने पास रखें स्पा सेंटर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे हर समय कार्य करने चाहिए स्पा सेंटर में कार्य करने वाले प्रत्येक कर्मी का सत्यापन कराए। सभी स्पा मालिकों को निर्देशित किया गया कि स्पा सेंटर में जो जो कमियां है उसे 1 हफ्ते में दूर कर ले वर्ना सख्त कार्यवाही की जाएगी।
लव जिहाद का ये खुलासा रोंगटे खड़े कर देगा https://shininguttarakhandnews.com/love-jihad-case-up-news/