Spa Police Raid : स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी के डर्टी गेम का पर्दाफाश

Spa Police Raid देहरादून में सेक्स रैकेट का जाल कितना गहरा हो चुका है कि जितना इसको काटें वो नए अंदाज़ में पनप ही जाता है। टूरिस्ट स्पॉट होने की वजह से देर रात तक दून मसूरी धनौल्टी में रौनक रहती है। इसी वजह से गंदे धंधे के सौदागर अपना डर्टी गेम की दूकान खोल देते है जहाँ मिलती है ग्राहकों को स्पेशल सर्विस और होती है मोटी कमाई , लेकिन देहरादून पुलिस की स्पेशल टीम इन ठिकानों पर जब रेड करती है तो इस बेशर्म सर्विस का खुलासा होता है।

स्पेशल सर्विस के नाम पर अनैतिक देह व्यापार Spa Police Raid


ऐसा ही एक छापा देहरादून के स्पा सेंटर पर पड़ा तो पुलिस वालों के सामने ग्राहक , सर्विस देने वाली और मास्टरमाइंड स्पा मालिक सब धर लिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को गोपनीय माध्यमों से चकराता रोड़ स्थित एक स्पा सेन्टर में मसाज की आड़ में अनैतिक देह व्यापार किये जाने की सूचना मिली तो उन्होंने प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को एक्शन लेने के निर्देश दिए। जिस अपर ANTF देहरादून तथा कोतवाली कैंट की संयुक्त टीम ने देर रात चकराता रोड स्थित NATURE TRUE SPA & SALOON स्पा सेंटर में औचक छापेमारी की कार्रवाई की ।

एसएसपी अजय सिंह को मिली सीक्रेट सूचना
पुलिस ने की स्पा सेंटर पर की बड़ी छापेमारी

स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार
स्पा संचालक सहित 4 अभियुक्त गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को स्पा सेन्टर के अलग-अलग कमरों में 2 पुरुष तथा 2 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली, जिनके पास से पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके से स्पा सेंटर के मालिक सहित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, तथा स्पा सेंटर के कार्यरत 8 पीड़िताओं को रेस्क्यू कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

पूछताछ में स्पा सेंटर के मालिक अनुज सिंह द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा पिछले कुछ समय से उक्त स्पा सेंटर को संचालित किया जा रहा था, जहां वह just dial व फोन के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करता था तथा स्पा सेंटर में आने वाले ग्राहकों से एक्स्ट्रा सर्विस के नाम अतिरिक्त पैसे लेकर युवतियों से अनैतिक देह व्यापार करवाता था।


8 पीड़िताओं को मौके से रेस्क्यू किया
just dial के माध्यम से किया जाता था ग्राहकों से संपर्क
मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री हुई बरामद

इस स्पा का मालिक अनुज सिंह , भांकला, थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो देहरादून में अलकनन्दा एन्कलेव, जीएमएस रोड़ का रहने वाला है इसके साथ ही सागर चौधरी , सहारनपुर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। वहीँ अभय नयन और विपिन धनकड़ जिला बिजनौर स्पा में उस वक़्त ग्राहक के रूप में स्पेशल सर्विस ले रहे थे जिन्हे पुलिस ने केबिन में लड़कियों के संग दबोचा है।