State Name Change पहले बम्बई फिर मुंबई , पहले मद्रास फिर चेन्नई , पहले कलकत्ता फिर कोलकाता पहले उत्तरांचल फिर उत्तराखंड ….. लेकिन but अब बारी है केरल का नाम बदलकर ‘केरलम’ करने की इसके लिए केरल विधानसभा ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि राज्य को मलयालम में ‘केरलम’ कहा जाता है, लेकिन but अन्य भाषाओं में यह अब भी केरल ही है. सीएम विजयन ने विधानसभा में धारा 118 के तहत प्रस्ताव पेश किया.
ये है नया प्रस्तावित नाम State Name Change

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से सभी आधिकारिक दस्तावेजों और संविधान की 8वीं सूची में केरल का नाम बदलकर ‘केरलम’ करने का आग्रह किया.इस प्रस्ताव को कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दल UDF ने किसी संशोधन या बदलाव का सुझाव दिए बगैर स्वीकार कर लिया.हालांकि although इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ए एन शमसीर ने समर्थन के आधार पर इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित करने की घोषणा की.
केंद्र सरकार संविधान की 8वीं अनुसूची में केरल को ‘केरलम’ करे
दरअसल actually केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि हम केंद्र केंद्र सरकार से सर्वसम्मति से अनुरोध करते हैं कि वह संविधान के अनुच्छेद तीन के तहत इसे संशोधित करके केरलम करने के लिए तत्काल कदम उठाए और संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्लिखित सभी भाषाओं में इसका नाम बदलकर ‘केरलम’ करे…
मेम साब को क्यों चाहिए देहाती खटिया ? https://shininguttarakhandnews.com/khaat-in-america/