Student heart attack कोविड के बाद से कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां लोग अचानक गिर रहे हैं और बाद में उनकी हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आती है। डांस करते समय, वॉक करते, बातें करते यहां तक की खाना खाते समय पब्लिक प्लेस में कई इस तरह के मामले सामने आए हैं। कम उम्र के लोगों को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो रही है। डराने वाली बात यह है कि अब स्कूलों और कॉलेजों में भी इस तरह के मामले सामने आने लगे हैं। ताजी घटना पुणए के उंडरी की है। यहां के प्रतिष्ठित संस्कृति स्कूल में दुखद घटना हुई। यहां कक्षा 10 की एक छात्रा गिर गई और उसकी मौत हो गई।
क्यों आ रहा है बच्चों को हार्ट अटैक Student heart attack
बताया जा रहा है कि क्लास में पढ़ाई के लिए छात्र जा रहे थे। छात्रा भी कक्षा में जाने वाली थी अचानक वह गिर पड़ी। हड़कंप मच गया। उसे तुरंत वानोवरी के रूबी हॉल क्लिनिक ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। बाद में उन्हें आगे की जांच के लिए ससून अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।स्कूल के अधिकारियों के अनुसार, छात्रा अपनी कक्षा में जा रही थी जब वह अचानक बेहोश हो गई। घटनास्थल पर मौजूद शिक्षकों ने उसे अस्पताल ले जाने से पहले उसे होश में लाने का प्रयास भी किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
10वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत
राजस्थान के दौसा जिले में 10वीं कक्षा के एक छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार (6 जुलाई) को यह जानकारी दी. यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस संबंध में बांदीकुई के थानाधिकारी प्रेम चंद ने बताया कि यह घटना शनिवार (6 जुलाई) सुबह दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में हुई, जब एक निजी स्कूल का छात्र यतेंद्र उपाध्याय (16) गलियारे में बेहोश होकर गिर गया.बांदीकुई के थानाधिकारी प्रेम चंद ने बताया कि स्कूल प्रशासन छात्र को नजदीकी अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद ने उसे मृत घोषित कर दिया.
देखिये वायरल वीडियो – https://twitter.com/i/status/1809632977787232519
स्कूल में छात्रा को हार्ट अटैक
रहरा थाना क्षेत्र के गांव शकरगड़ी निवासी किसान तनवीर की बेटी इफत (7) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह पास के ही एक निजी स्कूल में यूकेजी की छात्रा थी। शनिवार दोपहर कक्षा में पढ़ाई के दौरान छात्रा की हालत बिगड़ी थी। छात्रा को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।निजी अस्पताल के चिकित्सक ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। गांव शकरगड़ी निवासी तनवीर की बेटी इफत पास के ही गांव हाकमपुर में एक निजी स्कूल में यूकेजी की छात्रा थी। शनिवार को वह स्कूल गई थी। दोपहर में छुट्टी से कुछ पहले कक्षा में पढ़ाई के दौरान इफत की हालत बिगड़ गई।