Suggest names for Cheetahs भारत की धरती पर जब से ये 8 चीते नामीबिया से लाए गए हैं, तब से लोगों में इन्हें देखने की उत्सुकता बढ़ गई है।अगर आप सच में इन्हें देखना चाहते हैं, तो सरकार आपके लिए एक प्रतियोगिता लेकर आई है। इसमें आपको चीतों के नाम देने होंगें, जानवरों के साथ अच्छा व्यवहार करने का महत्व बताना होगा और चीता प्रोजेक्ट का नाम देना होगा। वैसे, जबसे ये प्रतियोगिता शुरू हुई है, तब से लोगों में चीतों को नाम देने की उत्सुकता जगी है, कोई इनका नाम मिल्खा दे रहा है, तो कोई चेतक, वायु, स्वस्ति और त्वारा जैसे नामों का सुझाव दे रहा है।
Suggest names for Cheetahs आखिरी तिथि : 26 अक्टूबर रात 11:45 बजे तक है।

- Suggest names for Cheetahs पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में आठ चीतों को छोड़ा गया है। भारत में चीतों के विलुप्त होने के कई दशकों के बाद, ‘भारत में चीतों के परिचय के लिए कार्य योजना’ इकोसिस्टम में संतुलन बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई है।

- Suggest names for Cheetahs इस पहल के महत्व को आगे बढ़ाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर, 2022 को अपने मन की बात में नागरिकों से इस प्रोजेक्ट के लिए नाम सुझाने की बात कही थी। अगर आपके दिमाग में इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई नाम आता है, तो mygov.in वेबसाइट पर जाकर अपने सुझाव दें और कुनो नेशनल पार्क में चीतों को देखने का मौका पाएं।

- Suggest names for Cheetahs प्लेटफॉर्म पर अब तक वीर, पनाकी, भैरव, ब्रह्मा, रूद्र, दुर्गा, गौरी, भद्र, चतुर, वीर, रक्षा, मेधा जैसे नामों के सुझाव दिए गए हैं। अब तक 750 से ज्यादा एंट्रीज आ चुकी हैं। ‘पुन: परिचय परियोजना’ के लिए, 800 से अधिक लोगों ने ‘कूनो का कुंदन’, ‘मिशन चित्रक’, ‘चिरायु’ और ‘चितवाल’ जैसे नाम सुझाए हैं। आपको बता दें, चीतों के विलुप्त होने के बाद 70 साल बाद चीते भारत आएं हैं।
चौंकिए मत ये है मॉर्डन पुलिस की शानदार बैरक ! https://shininguttarakhandnews.com/smart-police-chamoli/

canadian pharmacy prices
https://expresscanadapharm.com/# Express Canada Pharm
onlinepharmaciescanada com