Superstition Mountains पहाड़ियों में छिपा ‘श्रापित खज़ाना’

Superstition Mountains  दुनिया रहस्यों से भरी पड़ी है. यहां ऐसी-ऐसी तिलिस्मी चीज़ें भरी पड़ी हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. कहते हैं हर चीज़ के पीछे एक वैज्ञानिक वजह होती है, लेकिन कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जिनकी पहेली को वैज्ञानिक भी सुलझा नहीं पाए हैं. एक ऐसी ही पहाड़ियां है, जो सालों से वैज्ञानिकों के लिए ऐसी गुत्थी बनी हुई हैं, जिसे सुलझाने में वे कामयाब नहीं हुए.शायद आप नहीं जानते होंगे कि अमेरिका में एक ऐसी जगह भी है, जहां बड़ी मात्रा में सोने का खज़ाना होने का दावा किया जाता है. वो बात अलग है कि इस खज़ाने को वहां से लाने की हिम्मत किसी की नहीं होती. जो भी वहां गया, वो लौटकर नहीं आया.

रहस्यमी पहाड़ियों में छिपा है कीमती खजाना Superstition Mountains

Superstition Mountains

अमेरिका के ऐरिजोना की सुपरस्टीशन पहाड़ियों में ‘रहस्यमयी‘ सोने का खजाना है। कहा जाता है कि कई लोग सोने की तलाश में यहां गए। यह लोग वहां भटकते रहे और खजाना नहीं मिल पाया, लेकिन वह वापस भी नहीं आए। इस इलाके में जला देने वाली गर्मी और जमा देने वाली सर्दी पड़ती है। यहां आने वाले शख्स नहीं बचते हैं, लेकिन सोने की खोज में लोगों का वहां जाना जारी रहा तो प्रशासन ने वहां जाने पर रोक लगा दी।

जान जोखिम में डालकर जाते हैं लोग

ऐरिजोना की सुपरस्टीशन पहाड़ियों में खदान का खनन करना गैरकानूनी है। सोना मिला भी तो उसे सरकारी खजाने में जमा किया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद लोग सोना ढूंढने वहां जाते हैं और जान गंवा देते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कई लोग एरिजोना की इन खतरनाक पहाड़ियों में सोने की खोज में गए, लेकिन नहीं आए। ऐसी कई कहानियां इससे जुड़ी हुई हैं। बताया जाता है कि सोना खोजने गए लापता लोगों की बाद में पुलिस ने लाशें बरामद की।

खतरनाक हैं पहाड़ियां

एरिजोना की खतरनाक पहाड़ियों में एक बार खो जाने के बाद जिंदा लौटकर आना मुश्किल है। इसके अलावा पहाड़ी में भीषण गर्मी और जाड़े के मौसम में जमा देने वाली ठंड पड़ती है। यहां की गर्मी और सर्दी बर्दाश्त करना लोगों के लिए मुश्किल होता है। ऐसे मौसम में अगर कोई इन पहाड़ियों में लापता हो गया, तो उसका बचना नामुमकिन है।

लोगों के जाने पर है रोक

सोने की खोज में पहाड़ियों में जाने वाले लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने यहां लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। सोन के खजाने की खोज में यहां गए कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसलिए यहां पर सोने की खदान का खनन गैरकानूनी कर दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद लोग वहां सोने की खोज में जाते हैं और अपनी जान गंवा देते हैं। कुछ लोगों ने सोने के टुकड़े पाए हैं, लेकिन खदान का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।