Special Report By : Anita Tiwari , Dehradun
Suryakant Dhasmana Congress कांग्रेस ने उत्तराखंड में पार्टी को मजबूत और नेताओं में एकता को बनाए रखने के लिए विचार मंथन शुरू कर दिया है खास बात यह है कि चिंतन शिविर के बहाने सभी दिग्गज कांग्रेसी एक मंच पर आए और खुलकर पार्टी को मजबूत करने के लिए अपनी-अपनी सलाह पेश की। कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत कर जन सरोकारों के लिए संघर्ष करने पर चिंतन मंथन किया गया है और अब दूसरे दिन बनेगी विस्तृत कार्य योजना , यह जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यक्रम के संयोजन में अहम भूमिका निभा रहे सूर्यकांत धस्माना ने दी है
Suryakant Dhasmana Congress चिंतन शिविर से निकलेगा एकजुटता का मंत्र

- Suryakant Dhasmana Congress उदयपुर नव संकल्प चिंतन शिविर में लिए गए निर्णयों को उत्तराखंड में क्रियान्वयन करने की कार्ययोजना तैयार करने के लिए राजधानी देहरादून में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का आज विधिवत शुभारंभ हो गया। सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कार्यक्रम संयोजक सूर्यकांत धस्माना ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

- Suryakant Dhasmana Congress कार्यक्रम संयोजक सूर्यकांत धस्माना ने कार्यक्रम के प्रथम दिवस के समापन के पश्चात दिन भर हुए चिंतन मंथन की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11 बजे शुरू हुआ प्रथम सत्र सवा तीन घंटे सवा दो बजे तक चला व भोजनावकाश के बाद दूसरा सत्र 3 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक चला। पार्टी के वरिष्ठ नेेेता धस्माना ने बताया कि आज पहले दिन दोनों सत्र में उदयपुर में पारित प्रस्तावों व निर्णयों के क्रियान्वयन पर चर्चा हुई जिसमें वक्ताओं ने उत्तराखंड में पार्टी संगठन को बूथ स्तर से ब्लॉक,नगर,जिला स्तर तक मजबूत करने पर सबसे अधिक जोर दिया। पार्टी नेताओं ने संगठन के सभी फ्रंटल व विभागों को धरातल पर मजबूत करने की वकालत की।

- Suryakant Dhasmana Congress वक्ताओं ने पार्टी में अनुशाशन पर विशेष जोर दिया। सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि अपने अध्यक्षीय संबोधन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सभी पार्टी नेताओं से कार्यशाला के उद्देश्य व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के इनके क्रियान्वयन के लिए निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि आज देश व प्रदेश में जो चुनौतियां खड़ी हैं उनका सामना केवल कांग्रेस ही कर सकती है और हमें इस पर भरोसा इसलिए होना चाहिए क्योंकि कांग्रेस के पास गांधी नेहरू व सरदार वल्लभ भाई पटेल की विरासत है, हमारे पास समृद्धशाली इतिहास है देश की आजादी के आंदोलन से लेकर देश के नव निर्माण का । उन्होंने कहा कि हम अपनी विरासत और इतिहास को बर्बाद नहीं होने देंगे यही संकल्प हमको लेना है।

- Suryakant Dhasmana Congress धस्माना ने बताया कि आज प्रथम दिन दोनों सत्रों में 39 नेताओं ने अपने सुझाव साझा किए। उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद डॉक्टर महेंद्र पाल, विधायक सुमित हृदयेश,पूर्व विधायक विजय पल सजवाण, पूर्व विधायक शैलेन्द्र सिंह रावत, पूर्व विधायक राजकुमार,पूर्व विधायक डॉक्टर जीत राम, पूर्व विधायक संजीव आर्या,प्रवक्ता गरिमा दसौनी पछवादून संजय किशोर, जयेंद्र रमोला,राजेन्द्र चौधरी,मोहन भंडारी, सुमित खन्ना, राजपाल खरोला,ताहिर अली , याकूब सिद्दीकी, पुष्कर जैन, श्रीमती मीना शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

- सीनियर पार्टी लीडर सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या,उप नेता भुवन कापड़ी,राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल,पूर्व विधायक रंजीत रावत, कोषाध्यक्ष आयरेन्द्र शर्मा, एआईसीसी सचिव काज़ी निज़ामुद्दीन, विधायक आदेश चौहान,विधायक मदन सिंह बिष्ट,विधायक गोपाल राणा, विधायक विक्रम सिंह नेगी, विधायक अनुपमा रावत, विधायक रवि बहादुर, विधायक सुमित हृदेश, विधायक वीरेंद्र जाती,पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट,पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल,पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन दोनों सत्रों में लगातार बैठ कर पार्टी नेताओं की बात सुनते रहे।
- Suryakant Dhasmana Congress वरिष्ठ पार्टी नेता सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि दूसरे दिन प्रातः साड़े दस बजे कार्यक्रम शुरू होगा और शाम चार बजे पार्टी के नेता कार्यशाला में बनी कार्ययोजना के बारे में प्रेस से वार्ता करेंगे। देखना यह होगा कि क्या कांग्रेस अपने पुराने गिले-शिकवे मिटाकर पार्टी हित में एक मंच और एक सुर से भाजपा सरकार के खिलाफ मुद्दों पर सड़क पर संघर्ष कर पाएगी और क्या बीते दिनों पार्टी के अंदरूनी कलह और कड़वाहट को मिटा कर एक मजबूत विपक्ष की भूमिका सदन से सड़क तक निभा पाएगी ? इसके लिए तो आने वाले कुछ दिनों के बाद की गतिविधियों पर ही नजर रखनी होगी।
पढ़िए खबर में – छींकते समय सॉरी क्यों बोलते हैं https://shininguttarakhandnews.com/sorry-while-sneezing-sankri/
legit canadian pharmacy
https://expresscanadapharm.com/# Express Canada Pharm
reputable canadian pharmacy
A gem in our community.
where can i buy generic clomid without a prescription
Their 24/7 support line is super helpful.
A modern pharmacy with a traditional touch of care.
get cheap cytotec pills
Always leaving this place satisfied.