Susmita Roy Profile सेलेब्रिटीज़ और उनकी फैमली हमेशा प्रशंसकों के लिए रोचक और कौतुहल का विषय होती हैं। अगर बात राजनीती की करें तो चुनिंदा नेता ऐसे भी हैं जिनकी पत्नियां बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को खूबसूरती में पछाड़ रही हैं। ऐसी ही एक मैडम हैं सुष्मिता जिनकी तस्वीरें देख कर आप भी कहेंगे बीवी हो तो ऐसी
Susmita Roy Profile : बला की खूबसूरत है ‘मंत्री जी’ की बीवी

- Susmita Roy Profile हम बात कर रहे हैं बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी की जो अक्सर सूर्खियों में रहते हैं। हाल ही में रणजी में शतक जमाने के बाद उन्होंने अपना लव लेटर लहराया जिसमें लिखा- आई लव यू सुष्मिता। मनोज तिवारी के साथ उनकी पत्नी सुष्मिता भी अपनी खूबसूरती के कारण सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं।
Susmita Roy Profile : बला की खूबसूरत है ‘मंत्री जी’ की बीवी - Susmita Roy Profile मनोज तिवारी एक ऐसा नाम है जो भारतीय क्रिकेट में बेहद बदकिस्मत रहा है। कभी कभी अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें चयनकर्ताओं ने टीम में नहीं चुना। 2008 में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में उनका प्रदर्शन सही नहीं रहा था इसलिए उन्हें तीन वर्षों तक किसी भी मैच में नहीं लिया गया! मनोज ने फिर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी वापसी की लेकिन अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में वह अपनी जगह नहीं बना पाए।भारतीय क्रिकेटर्स और उनकी खूबसूरत पत्निया अक्सर चर्चा में रहती है।
Susmita Roy Profile : बला की खूबसूरत है ‘मंत्री जी’ की बीवी
- Susmita Roy Profile चाहे वह विराट कोहली-अनुष्का शर्मा हो या रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका और अब मनोज तिवारी और सुष्मिता की जोड़ी की काफी चर्चा होने लगी है!मनोज तिवारी और सुष्मिता राय बचपन से ही दोस्त थे और दोस्ती कब प्यार में बदली पता न चला..लेकिन मनोज तिवारी ने एक ऐसी लड़की के दिल में जरूर अपनी जगह बनायीं जो बचपन से उनकी दोस्त थी!

- Susmita Roy Profile टीम इंडिया के खिलाडी अपने शानदार प्रदर्शन की वजह मीडिया में छाए रहते हैं, शायद ही कोई क्रिकेटर अब ऐसा होगा जो स्टाइलिश ना हो, सभी बड़े बंगलो में रहते है अच्छी महंगी गाड़िया चलते है और स्टाइलिश कपडे पेहेनते है! जब क्रिकेटर इतने स्टाइल में रहेंगे तो जाहिर सी बात है बहुत लड़किया उनकी फैंस बनती है और उनकी तरफ आकर्षित भी होती है!
Susmita Roy Profile : बला की खूबसूरत है ‘मंत्री जी’ की बीवी - Susmita Roy Profile मनोज की पत्नी सुष्मिता राय भी अपनी खूबसूरती की वजह से काफी चर्चा में रहती है और लोग इनकी तुलना बॉलीवुड की बड़ी बड़ी एक्ट्रेस से करते है। मनोज तिवारी और सुष्मिता राय बचपन से एक दूसरे के दोस्त थे जो समय के साथ प्यार में तब्दील हो गया! सुष्मिता अपने करियर के शुरुआती दिनों में मॉडलिंग करती थी और साल 2013 में दोनों ने शादी करली !
Susmita Roy Profile : बला की खूबसूरत है ‘मंत्री जी’ की बीवी - Susmita Roy Profile सुष्मिता ने अपने मॉडलिंग करियर को शादी के बाद पीछे छोड़ दिया था और शादी के बाद परिवार की सारी ज़िम्मेदारिया अपने कंधो पर उठा ली थी! साल 2018 में उनके यहाँ एक बेटे का जन्म हुआ जिसके साथ अब दोनों खुश है! मनोज और सुष्मिता दोनों बंगाल से है लेकिन उन्होंने शादी पुरे UP स्टाइल में की थी !
खबर में पढ़ें – 45 लाख का तकिया आ गया https://shininguttarakhandnews.com/tailormade-pillow-cost/