Swachhata Mahotsava सीख देने के लिए सीएम ने झाड़ू उठाई

Swachhata Mahotsava आम जनता को सफाई और स्वच्छता की सीख देने के लिए खुद सरकार ने झाड़ू उठा लिया और साफ़ सफाई की। इस अभियान में मुख्यमंत्री धामी के साथ मेयर सौरभ थपलियाल , मंत्री सतपाल महाराज और सभी विभागों के अफसरों की मौजूदगी भी रही। देहरादून में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान और मुख्यमंत्री , मंत्री मेयर और आम और ख़ास लोगों ने ली साफ़ सफाई की शपथ … जी हाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ के तहत स्वच्छोत्सव अभियान का शुभारंभ किया गया,

पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं Swachhata Mahotsava

Swachhata Mahotsava
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी युगांतकारी निर्णयों, अद्वितीय कार्यशैली और दूरदर्शी नेतृत्व वाले नेता हैं। उनके अथक परिश्रम, अटूट संकल्प और “राष्ट्र–प्रथम” की भावना ने भारत को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत आज सुधारों की नई गाथाएं लिखते हुए विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और अब विकसित भारत के संकल्प की ओर तेज़ी से अग्रसर है।


मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने प्रदेशवासियों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की और बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में सेवा और स्वच्छता से संबंधित नियमित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाई, पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया और पौधारोपण भी किया।सीएम धामी ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं बल्कि हमारी जीवनशैली और संस्कार का हिस्सा है। उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का उल्लेख करते हुए पर्यावरण संरक्षण और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया।


इसी अवसर पर पौड़ी गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि मोदी के नेतृत्व में भारत गरीबी उन्मूलन से लेकर स्टार्टअप संस्कृति, हरित ऊर्जा, अंतरिक्ष अनुसंधान और वैश्विक साझेदारी तक नई ऊंचाइयां छू रहा है। वहीं, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाबा केदार से प्रधानमंत्री की दीर्घायु की प्रार्थना की और कहा कि आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया, सामाजिक न्याय और वैश्विक नेतृत्व—इन सबके पीछे मोदी जी की अदम्य ऊर्जा और राष्ट्रनिष्ठा है। उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उन्हें “नए भारत का शिल्पकार” बताया।