Tea Strainer Nail साज-श्रृंगार का शौक (Make up Tricks) तो सभी को होता है. लेकिन but इसके लिए मेकअप में महिलाएं हमेशा कुछ अलग (Bizarre Nail Art) ट्राई करने के लिए तैयार होती हैं. हाल ही में एक लड़की ने कुछ हटके (Creative Nail Art) करने के चक्कर में अपने नाखून को चाय की छन्नी (Strainer Nail Art Gone Viral) में तब्दील कर लिया. हालाँकि although उसके ये छन्नी (Strainer on Nail) वाले नाखून सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video of Strainer On Nail) हो रहे हैं.
ट्रेन होने के अजब गजब कारनामें Tea Strainer Nail
है ना बिल्कुल डिफ्रेंट आइडिया !
हांलाकि although इस वीडियो में नाख़ून से किसी को नुकसान या खरोंच नहीं पहुंचे गयी है बल्कि गर्मागर्म चाय को छानने का कारनामा दिखाया गया है। अगर if आपको यकीं न आये तो पहले ये सोशल मीडिया से साभार लिए गए वीडियो को ही देख लीजिये।जनाब इतना ही नहीं, लड़की अपने इस छन्नी वाले नाखून से चाय छानकर भी दिखाई है, जिसमें इलायची छनकर फंस जाती है और चाय निकल जाती है.
क्रिएटिविटी अक्सर हमको और आपको कुछ नया सीखने की प्रेरणा देती है लेकिन यही अनोखापन आपको अचानक ट्रेंड करा देता है जिसका चस्का आजके युवाओं पर छाया हुआ है। तो अगर आपके आसपास भी हैं ऐसे ही अनोखे हुनरमंद तो उन्हें भी दीजिये अपनी शाबाशी ….
“पुर” का मतलब क्या होता हैं ? ये है सच https://shininguttarakhandnews.com/meaning-of-pur/