The Free Republic Of Verdis क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपना देश बना सकते हैं? सुनने में यह सपना जैसा लगता है, लेकिन ब्रिटेन के डैनियल जैक्सन ने इसे हकीकत बना दिया है. उन्होंने न सिर्फ नया देश बसाया, बल्कि खुद को उसका राष्ट्रपति भी घोषित कर दिया. क्रोएशिया और सर्बिया के बीच की एक 125 एकड़ की जमीन पर किसी देश का आधिकारिक दावा नहीं था. इसी मौके को पहचाना डैनियल जैक्सन ने. उन्होंने इस टुकड़े को एक स्वतंत्र देश घोषित कर दिया और नाम रखा — फ्री रिपब्लिक ऑफ वर्डिस. यह देश भले ही छोटा है, लेकिन इसकी एक पूरी व्यवस्था है.वर्डिस का खुद का झंडा है, एक कैबिनेट है और वहां की मुद्रा यूरो है. अब तक करीब 400 लोग इस देश की नागरिकता ले चुके हैं, जबकि हजारों ने आवेदन किया है.
14 साल की उम्र में आया था यह अनोखा आइडिया The Free Republic Of Verdis
डैनियल ने बताया कि वर्डिस की कल्पना उन्होंने 14 साल की उम्र में की थी. शुरुआत में यह बस दोस्तों के साथ एक मज़ाकिया प्रोजेक्ट था. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इसे असली देश में बदल दिया. 30 मई 2019 को उन्होंने इसकी स्वतंत्रता की घोषणा की.पेशे से डैनियल एक डिजिटल डिज़ाइनर हैं. वह वर्चुअल गेम प्लेटफॉर्म ‘रोबॉक्स’ पर डिजिटल दुनिया बनाकर कमाई करते हैं. 18 साल की उम्र में उन्होंने देश का झंडा, संविधान और कानून बनाना शुरू किया. वर्डिस की आधिकारिक भाषाएं हैं —अंग्रेजी, क्रोएशियाई और सर्बियाई. यह देश डेन्यूब नदी के किनारे स्थित है और यहां पहुंचने का रास्ता सिर्फ नाव से ही है, जो क्रोएशिया के ओसियेक शहर से जाती है.
क्रोएशियाई पुलिस ने किया निर्वासित
2023 में डैनियल और उनके कुछ साथियों को क्रोएशियाई पुलिस ने हिरासत में लिया और देश से बाहर निकाल दिया. डैनियल पर आरोप लगा कि वे सुरक्षा के लिए खतरा हैं. उन्हें क्रोएशिया में दोबारा प्रवेश से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया.हालांकि वर्डिस से बाहर निकाले जाने के बाद भी डैनियल देश का संचालन कर रहे हैं. उनका कहना है कि वो क्रोएशियाई सरकार से अच्छे संबंध बनाना चाहते हैं. उनकी ये भी उम्मीद है कि एक दिन वो वर्डिस में फिर से रह पाएंगे. डैनियल कहते हैं, “अगर वर्डिस सफल होता है, तो मैं राष्ट्रपति पद छोड़ दूंगा और चुनाव कराऊंगा. मेरा सपना है कि मैं एक सामान्य नागरिक बनूं.”उन्हें इस बात पर गर्व है कि उन्होंने एक सपना पूरा किया है.
जंगल में बसा जादुई देश
वर्डिस नागरिकों को एक पासपोर्ट भी देता है. हालांकि डैनियल ने चेतावनी दी है कि इसे अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए उपयोग न करें. फिर भी कुछ लोगों ने इसे दूसरे देशों में दिखाकर एंट्री लेने की कोशिश की है. वर्डिस में हर किसी को नागरिकता नहीं दी जाती. डैनियल बताते हैं कि वो उन्हीं लोगों को चुनते हैं जिनके पास विशेष कौशल हो जैसे मेडिकल या पुलिसिंग में अनुभव. वर्डिस चारों तरफ से जंगलों से घिरा है. डैनियल कहते हैं, “यहां रहना एक जादुई अनुभव है.”उनका मानना है कि अगर क्रोएशिया ने अभी तक दावा नहीं किया है, तो यह जमीन वर्डिस की हो सकती है.