The Netty सड़क के बीचों-बीच बना लग्जरी होटल

The Netty यह खबर जितनी दिलचस्प है, उतनी ही फिल्मी भी। सोचकर देखिए आप किसी व्यस्त सड़क पर टहल रहे हों और अचानक फुटपाथ के बीचों बीच कोई ऐसी सीढ़ियां दिख जाएं जो सीधे जमीन के भीतर उतरती हों। पहली नजर में लगे कि शायद कोई पुरानी बेसमेंट होगी या कोई स्टोरेज रूम, लेकिन जैसे ही आप नीचे पहुंचें और सामने एक स्टाइलिश, कोजी, शानदार छोटा-सा होटल दिखाई दे तो कोई भी दंग रह जाए और अगर उसी पल कोई आपको ये बताए कि यह कभी एक पब्लिक टॉयलेट हुआ करता था। वो भी पूरे 100 साल पुराना……

सड़क के बीचों बीच है होटल The Netty

यह अनोखा होटल सेंट जिल्स रोड पर मौजूद है और इसका नाम है ‘द नेटी’ , ऊपर से जगह इतनी आम नजर आती है कि कोई सोचे भी नहीं सकता कि सड़क के ठीक नीचे एक आलीशान बुटीक होटल छिपा हुआ है। एंट्री भी मजेदार तरीके की है। फुटपाथ से नीचे जाती संकरी सीढ़ियां। जैसे ही आप नीचे उतरते हैं, ऊपर की ट्रैफिक, शोर-शराबा, और भीड़ सब पीछे छूटने लगता है। नीचे पहुंचते ही ऐसा लगता है जैसे किसी दूसरी दुनिया में कदम रख दिया हो। एक शांत, सुकून भरा और थोड़ा-सा रहस्यमयी माहौल।

टॉयलेट की तरह होता था इस्तेमाल

लेकिन इस सुकून भरे माहौल का पुराना चेहरा बिल्कुल विपरीत था। दरअसल, यह वही जगह है जो कभी विक्टोरियन दौर का पब्लिक जेंटलमेन टॉयलेट हुआ करती थी। टाइल्स, लोहे की रेलिंग्स, और पूरा ब्रिटिश एरा वाला आर्किटेक्चर आज भी वहीं है। बस उसे नए अंदाज में पोलिश करके एक मॉडर्न, क्लासी टच दे दिया गया है। 2008 तक यह जगह टॉयलेट की तरह ही इस्तेमाल होती रही। बाद में सेफ्टी और स्ट्रक्चर संबंधी कारणों से इसे बंद कर दिया गया और पूरे 11 साल तक यूं ही खाली पड़ा रहा।

होटल में किया गया तब्दील

फिर आया 2019 और शुरू हुई इसकी किस्मत पलटने की कहानी। पुराने टॉयलेट की पहचान को पूरी तरह मिटाया नहीं गया, बल्कि उसे एक हिस्टोरिकल चार्म’ की तरह इस्तेमाल किया गया, उसी ढांचे को खूबसूरती से बदलकर इसे एक लग्जरी माइक्रो-होटल का रूप दिया गया, जहां सिर्फ दो कमरे हैं, लेकिन हर कमरा क्वालिटी, कम्फर्ट और स्टाइल से भरपूर है। सबसे मजेदार बात यह है कि यह पूरी जगह एक टाइम-ट्रैवल जैसा लगता है, जहां कदम रखते ही आप इतिहास के उस दौर में पहुंच जाते हैं। बस एक शानदार, मॉडर्न ट्विस्ट के साथ।