Tiger Attack Video हिरण पुचकार रहे शख्स पर झपट पड़ा बाघ !

Tiger Attack Video सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियो तो आए दिन वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने लोगों की रूह तक हिला दी है। वीडियो में दिखता है कि एक शख्स जंगल के बीचो बीच अपनी गाड़ी से उतरता है और सामने खड़े एक मासूम हिरण को सहलाने की कोशिश करता है। शुरुआत में सब कुछ बहुत शांत लगता है, लेकिन अगले ही पल जो होता है, वो किसी हॉरर सीन से कम नहीं। अचानक झाड़ियों के पीछे से एक बाघ छलांग लगाते हुए उस आदमी की तरफ झपटता हैइस पूरे पल को कैमरे में कैद किया गया और अब यही वीडियो फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक हर जगह तहलका मचा रहा है। 

 

वीडियो के बारे में विस्तार से बता रहे हैं Tiger Attack Video

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो https://twitter.com/i/status/1985716943303950770

यह वीडियो Srikanta Chinnu नाम के एक फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक 3.3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका हैकमेंट सेक्शन में लोगों की प्रतिक्रियाओं की जैसे बाढ़ आ गई है। किसी ने इसे डरावना बताया, तो किसी ने कहा कि यह वीडियो असली नहीं बल्कि एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया है। दरअसल कई लोग मान रहे हैं कि बाघ की हरकत और उसकी स्पीड देखकर ऐसा लगता है मानो सब कुछ कंप्यूटर से जनरेट किया गया हो।

शख्स पर बाघ अचानक से करता है हमला

वीडियो में साफ दिखता है कि बाघ का हमला होते ही वो शख्स पीछे की ओर भागता है और किसी तरह अपनी जान बचा लेता है, उसी वक्त पास में खड़ा ड्राइवर इतनी बुरी तरह घबरा जाता है कि बिना सोचे-समझे गाड़ी को रिवर्स गियर में तेजी से पीछे भगाने लगता है। कुछ सेकंड के भीतर ही वीडियो खत्म हो जाता है, लेकिन जो देखा गया। वो किसी को भी सन्न कर देने के लिए काफी है.

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

लोगों के कमेंट्स भी काफी दिलचस्प हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “भाई बाघ से बच गया, पर अब इंटरनेट पर नहीं बचेगा।” दूसरे ने कहा, “बाघ से ज्यादा खतरनाक तो ये एआई वाले वीडियो बन गए हैं।” वहीं, कई लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे कामों से जानवरों को परेशान किया जा रहा है और वन विभाग को इस शख्स पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वीडियो की हकीकत चाहे जो भी हो पर इतना तो तय है कि इसने लोगों को खूब सोचने पर मजबूर कर दिया है। अगर ये असली है तो बेहद खतरनाक और अगर एआई से बना है तो ये इस बात का सबूत है कि अब तकनीक इतनी आगे बढ़ चुकी है कि असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो गया है।