Trending News हड़बड़ी में पत्नी ही भूल गए मंत्री जी !

Trending News  पति चाहे मंत्री हो या संतरी , पुरुषों के सामने अक्सर ऎसी स्थिति बन जाती है कि उसका ओहदा , और मौका भी बेमानी सा हो जाता है। आप भी कभी ऎसी स्थिति मे आये ही होंगे जैसा मंत्री जी के साथ हो गया। दरअसल अपने गुजरात दौरे के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अपनी पत्नी साधना सिंह को जूनागढ़ से राजकोट जाते समय पीछे छोड़ गए. यह घटना तब हुई जब वह फ्लाइट पकड़ने की जल्दी में 22 वाहनों के काफिले के साथ मूंगफली अनुसंधान केंद्र से निकले और एक किलोमीटर बाद उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी कार में है ही नहीं.


एक संयुक्त धार्मिक और सरकारी दौरे पर गुजरात आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिन में अपनी पत्नी के साथ सोमनाथ ज्योतिर्लिंग और गिर स्थित सिंह अभयारण्य के दर्शन किए थे. बाद में उन्होंने जूनागढ़ स्थित मूंगफली अनुसंधान केंद्र में ‘लखपति दीदी’ योजना से जुड़े किसानों और महिलाओं के साथ एक जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया. उन्हें रात 8 बजे राजकोट से फ्लाइट पकड़नी थी और रास्ता खराब होने के कारण वे हड़बड़ी में थे।

थोड़ी दूर पर आग आया पत्नी तो साथ ली ही नहीं Trending News

सड़क की खराब स्थिति और राजकोट से रात 8 बजे की निर्धारित फ्लाइट के कारण शिवराज सिंह (Shivraj Singh) देरी को लेकर चिंतित दिखाई दिए. मंच पर रहते हुए उन्हें बार-बार अपनी घड़ी देखते देखा गया और उन्होंने माइक्रोफ़ोन पर यह भी कहा, “राजकोट का रास्ता खराब है, मैं अगली बार आराम से आऊंगा.” फिर उन्होंने जल्दी से अपना भाषण खत्म किया और कार्यक्रम स्थल से जल्दी से निकल गए.


कुछ ही दूरी पर शिवराज को अपनी पत्नी की अनुपस्थिति का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत उनसे फोन पर संपर्क किया. गिरनार मंदिर के दर्शन से लौटी साधना सिंह वहां के वेटिंग रूम में बैठी थीं. काफिला तुरंत यू-टर्न लेकर मूंगफली अनुसंधान केंद्र लौटा और शिवराज सिंह की पत्नी को पिक कर राजकोट की ओर चल पड़ा.