Trending Post बदले की तमाम कहानियां आपने सुनी होंगी, लेकिन जो घटना हम आपको बताने जा रहे हैं, वो इन सबसे अलग और अनोखी है. यूं तो लोग किसी से धोखा खाते हैं, तो बदला भी उसी से लेते हैं लेकिन जिस महिला की ये कहानी है, उसने एक आदमी के चक्कर में पूरी कौम को ही टार्गेट बना लिया. ये कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.प्यार में धोखा खाया इंसान या तो डिप्रेशन में जाकर खुद को बर्बाद कर लेता है या फिर उसे बर्बाद करता है, जिसने उसे ठुकराया हो. इस कहानी में एक ट्रांस जेंडर महिला ने अपने साथ हुए प्यार में धोखे के बाद अजीब सी कसम उठा ली. चूंकि उसके साथ धोखा एक जापानी लड़के ने किया था, तो उसने 13 साल में 73 मर्दों को धोखा दिया, वो भी सारे जापानी.
एक ने दिया धोखा, 73 से लिया ‘बदला’ Trending Post
थाईलैंड की एक ट्रांसजेंडर महिला की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. एम् मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक थाइलैंड की रहने वाली इस ट्रांसजेंडर महिला को उसके एक जापानी ब्वॉयफ्रेंड ने धोखा दिया था. इसके बाद उसने जापानी मर्दों से दुश्मनी ठान ली. 13 सालों में वो कुल 73 जापानी पुरुषों को अपने मायाजाल में फांसकर धोखा दे चुकी है. उसने इतने सालों में कुल 7 करोड़ 38 लाख रुपये से भी ज्यादा की रकम ऐंठ ली है.
फंसाकर ऐंठती थी पैसे, यूं हुआ पर्दाफाश
49 साल की हो चुकी ट्रांस जेंडर महिला का पर्दाफाश 4 अगस्त को हुआ, जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. उसने हाल ही में 36 साल के एक जापानी आदमी को ये कहकर फंसाया कि वो हॉन्ग कॉन्ग की एक टूरिस्ट है. उसने शख्स से अपने दस्तावेज़ खोने की बात कहकर पैसे लिए, उसके साथ होटल में जाकर रुकी और फिर सोने की चीज़ दिलाने की ज़िद की. बाद में गोल्ड बेचकर पैसे लेकर वो फरार हो गई. आखिकार पुलिस ने जब उसे बैंकॉक से पकड़ा तो पता चला कि उसका नाम उथाई नानताखान है. उसने पूछताछ में अपनी प्यार में धोखे वाली कहानी बताई और राज़ खोला कि कॉलेज में उसके साथ धोखा हुआ था और तब से वो जापानी मर्दों से बदला लेने के मिशन पर थी.
लूट लेगा व्हाट्सअप ग्रुप का ये ऑफर https://shininguttarakhandnews.com/whatsapp-scam-alert/