trending reel पूरी मस्ती में लड़की ने अस्पताल में बनाई रील !

trending reel आजकल सोशल मीडिया पर रील्स का इतना क्रेज हो गया है कि लोग हर वक्त इसी के बारे में सोचते रहते हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक खोलते ही जगह-जगह लोगों की रील्स देखने को मिलती हैं। रील बनाना बुरा नहीं है, मगर कुछ लोग तो इसे लेकर इतने ज्यादा पागल हो चुके हैं कि हर जगह उन्हें बस कंटेंट बनाने का ही ख्याल आता है। चाहे पहाड़ की ऊंची चोटी हो, किसी होटल का रेस्टोरेंट हो या फिर घर का वॉशरूम, उनके दिमाग में हर वक्त यही चलता रहता है कि कौन-सा गाना लगाकर रील शूट की जाए। इसी बीच अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो trending reel

इस वीडियो में एक लड़की अस्पताल में भर्ती दिखाई देती है। उसे ड्रिप लगी हुई है और हालत ऐसी है कि आम तौर पर इंसान आराम करता है। लेकिन इस लड़की ने तो अस्पताल में भी रील बनाना शुरू कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बेड पर बैठी हुई है और किसी गाने पर एक्टिंग कर रही है। अस्पताल जैसी जगह पर जहां लोगों को ऊंची आवाज में बात करने से भी मना किया जाता है ताकि बाकी मरीजों को परेशानी न हो। वहीं यह लड़की पूरी मस्ती में कैमरे के सामने एक्टिंग कर रही है। हैरानी की बात यह है कि वहां मौजूद किसी ने भी उसे टोका नहीं। https://www.instagram.com/reel/DPq1CXQE3W7/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b6b7d167-d678-4cce-8616-7ef25d8762cd

अस्पताल के बेड पर लड़की ने बनाई रील

लड़की का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर _ankita_kumari321 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया हैखबर लिखे जाने तक इस पर दो लाख तेरह हजार से ज्यादा लाइक्सचुके थेइसका मतलब है कि वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैसिर्फ लाइक्स ही नहीं, बल्कि लोगों की प्रतिक्रियाएं भी इस पर खूबरही हैं

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

कमेंट सेक्शन में किसी ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “दीदी कंट्रोल।” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “जान चली जाए तो चलेगी, लेकिन रील्स बनाना बंद नहीं होगा।” तीसरे ने लिखा, “वायरल हो गईं दीदी।” वहीं चौथे ने तंज कसते हुए लिखा,“अरे मर जाएगी, पहले ड्रिप लगवा ले।” इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “कहीं पर भी तुम लोगों को चैन नहीं है।” लोगों के रिएक्शन से साफ है कि उन्हें यह हरकत बिलकुल भी पसंद नहीं आई। सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें लोग अपनी जान को खतरे में डालकर रील बनाते हैं। लेकिन इस बार मामला अस्पताल का है, जहां आम तौर पर लोग शांति से रहते हैं।