Umoja Village यहाँ महिलाओं ने किया मर्दों का प्रवेश बैन

Umoja Village दुनिया ऐसे तमाम रहस्यों से भरी हुई है. जिनके बारे में विज्ञान भी आज तक कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकाल पाया. इन रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में शोध और खोज कर रहे हैं. धार्मिक मान्यताओं से लेकर सामाजिक विचारों के बीच सैकड़ों ऐसी जातियां और समुदाय इस धरती पर हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. कुछ ऐसी ही उमोजा गांव से जुड़ी कहानी है, जिसके बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं.

उमोजा में रहती हैं 250 महिलाएं Umoja Village


दरअसल साउथ अफ्रीका में एक गांव है उमोजा. जहां सिर्फ महिलाएं रहती हैं. इस गांव में पुरुषों के रहने पर सख्त मनाही है. गांव में रहने वाली महिलाएं समबुरु मासाई जनजाति से संबंध रखती हैं और ये सभी महिलाएं एक समान भाषा बोलती हैं. इस गांव में पिछले 30 साल से किसी भी पुरुष को कदम भी रखने की इजाजत नहीं दी गई है. ऐसा किसी धार्मिक प्रतिबंध या फिर विचारधारा के चलते नहीं किया गया है. बल्कि इसे खुद यहां रहने वाली महिलाओं ने लागू कर रखा है. गांव में करीब 250 महिलाएं रहती हैं. उमोजा गांव घने जंगलों के बीच में बसा हुआ है. जहां जंगली जानवरों का भी खतरा रहता है, लेकिन उसके बाद भी महिलाएं बिना डरे किसी भी मर्द को यहां रहने की इजाजत नहीं देती हैं.


महिलाओं के साथ अंग्रेजों ने किया था रेप

इसकी वजह जो सामने आई है वो ये है कि कई साल पहले जब यहां पर ब्रिटिश शासन था तो उन्होंने जंगल में भेड़-बकरियां चरा रहीं कई महिलाओं का रेप किया था और कई महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया था. उसी के बाद से इस गांव की महिलाओं ने यहां पर पुरुषों के आने पर पाबंदी लगा दी थी. गांव में पुरुषों के न रहने के बाद यहां महिलाएं लगातार प्रेग्नेंट होती हैं और बच्चों को जन्म देती हैं. जिसके पीछे का कारण चौंकाने वाला है.


उमोजा की महिलाएं कैसे हो जाती हैं गर्भवती?

जब इन महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ तो इनमें से 15 महिलाओं ने मिलकर पुरुष जाति से अलग अपनी दुनिया बनाने का फैसला किया. जहां पर पुरुषों की एंट्री पर रोक लगा दी, अब आपको बता दें कि यहां की महिलाएं गर्भवती कैसे हो जाती है, तो इसमें कोई ऐसा चमत्कार नहीं होता है, बल्कि रात के अंधेरे में गांव के बाहर जंगल में चोरी-छिपे पुरुष आते हैं. जिसके बाद महिलाएं अपनी पंसद के मर्दों के साथ शारीरिक संबंध बनाती है. बाद में जब महिलाएं प्रेग्नेंट हो जाती हैं तो पुरुषों से सारे रिश्ते खत्म कर लेती है और बच्चे को जन्म देने के बाद खुद ही उसकी परवरिश करती हैं.