UP Weather Forecast: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण पिछले 2 दिनों में कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. तेज रफ्तार हवा चली. ओले भी गिरे. इसके बाद आज मौसम साफ रहेगा. तेज धूप निकलेगी. 24 घंटे के बाद गर्मी में इजाफा होगा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी 7 दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है. तेज धूप से अधिकतम-न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जाएगी. इससे कुछ इलाकों में तापमान 40 के पार जा सकता है.
लखनऊ में आज साफ रहेगा मौसम : मौसम विज्ञान विभाग(UP Weather Forecast) के अनुसार सोमवार को लखनऊ में सुबह से ही आसमान साफ रहेगा. तेज धूप निकलेगी. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं रविवार को भी सुबह से ही आसमान साफ था. शनिवार को हुई हल्की बूंदाबांदी के कारण मौसम में नमी रही. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज और अयोध्या सबसे ज्यादा गर्म : रविवार को यूपी का प्रयागराज और अयोध्या सबसे गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस कानपुर नगर में रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को भी प्रयागराज सबसे ज्यादा गर्म था. इस दौरान अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. वहीं शुक्रवार को भी प्रयागराज में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी थी.
मौसम वैज्ञानिक(UP Weather Forecast) डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 2 दिनों में उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई थी. इसका असर अभी 24 घंटे तक और रहेगा. इसके बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. आने वाले 7 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है.