Special Story By : Priyanshu Dwivedi , Uttar Pradesh
Urfi Javed बिग बॉस ओटीटी प्लेटफार्म से सुर्ख़ियों में आने वाली हमेशा ही सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनी रहती है! वजह है उनके बयान या फिर उनकी अतरंगी तस्वीरें!
Urfi Javed अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है!

Urfi Javed का एक बयान काफी सुर्ख़ियों में भी आ गया था जब उन्होंने कहा था कि वे बोल्ड सीन दे सकती है मगर कुछ शर्तो पर! , इसके लिए उन्होंने बैनर और डायरेक्टर को भी इशारे में शामिल कर लिया था।
Urfi Javed ने ऑडिशन के दिनों को याद करते हुए बताया कि, “जब मुझे कपड़े बदलकर दूसरे ऑडिशन में जाना पड़ता था, तो मैं वहां के आस-पास के रेस्त्रां के वॉशरूम में चली जाया करती थी. एक बार तो ऐसा हुआ कि मैं कहीं से सलवार कमीज पहनकर ऑडिशन देकर आई थी, वहीं दूसरी ओर मुझे एकदम से शॉर्ट ड्रेस पहनकर ऑडिशन देना था. मैं वॉशरूम सूट पहनकर गई और बाहर शॉर्ट ड्रेस में निकली, तो वहां लोग देखने लगे थे.”

Urfi Javed OTT फेम एक ऎसी एक्ट्रेस हैं जिनकी पोस्ट और पोज़ दोनों लाइमलाइट में रहता है। उर्फी इंस्टा हो या सोशल मीडिया का कोई भी प्लेटफॉर्म वहां आए दिन अपने आउटफिट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. बो’ल्ड आउटफिट को लेकर काफी कंफर्टेबल रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक बार खुलासा किया था कि किस तरह एक बार एक प्रोड्यूसर ने सीन के दौरान उनकी साड़ी काफी ऊपर तक उठा दी थी ताकि उनके इनरवेयर कैमरा में नजर आ सकें….
Urfi Javed की हिजाब विवाद पर आई बेबाक राय

Urfi Javed ने बीते दिनों विवादों में रहे हिजाब मसले पर बोलते हुए कहा था कि ” मैं समझती हूं कि स्कूल का एक कायदा है। हमारे देश में रिलीजन हमेशा से सेंसिटिव टॉपिक रहा है। हिजाब पहनने से वो औरतें कुछ गलत नहीं कर रही हैं। अगर ये चीज मेरे साथ होती तो मेरा प्वाइंट बस यही होता कि लड़की खुद डिसाइड कर सकती है कि उसे क्या पहनना है। अगर उन्हें अपने आप को कवर करना इंपॉवर कर रहा तो ठीक है। औरतों की लड़ाई सालों से इस चीज पर थी कि वह अपनी चॉइस कर सके कि उसे क्या पहनना है क्या नहीं।”
जानिए Urfi Javed बिंदास एक्ट्रेस का जीवन परिचय –
Urfi Javed का जन्म 15 अक्टूबर 1996 को उत्तरप्रदेश लखनऊ शहर में हुआ था। इनकी माँ का नाम जकिया सुल्ताना है उर्फी की एक बहन भी है जिसका नाम डॉली जावेद है। उर्फी को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का बहुत शौक था। इनके अंदर की इसी आग ने उन्हें मुंबई के ग्लैमर मार्केट में ला खड़ा किया । मुंबई आने से पहले उर्फी दिल्ली में एक फ़ैशन डिजाइनर के यहां असिस्टेंट की नौकरी करती थी।

उर्फी जावेद की शिक्षा (Urfi Javed Education )
Urfi Javed ने अपनी शुरूआती शिक्षा लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल से प्राप्त की और फिर उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया जहाँ से उन्होंने मास कम्यूनिकेशन में अपना ग्रैजुएशन किया है। उर्फी जावेद ने अपना करियर साल 2016 में सोनी टीवी पर प्रकाशित होने वाले टीवी धारावाहिक के बडे भैया की दुल्हनिया से की थी। इस टीवी धारावाहिक में इन्होने अवनी पंत नाम की लड़की का किरदार निभाया था। पहला टीवी सीरियल मिलते ही ये लोगो की नजरो में आ गयी थी और इसी वजह से इसी साल इन्हे दूसरा टीवी सीरियल भी जल्दी मिल गया जिसका नाम चंद्र नंदिनी था।
साल 2017 में Urfi Javed को मेरी दुर्गा नाम का टीवी सीरियल हाथ लगा जिसमे जिसमे इन्होने आरती नाम की लड़की की भूमिका निभाई थी। इस शो के निर्माता रविंद्र गौतम और प्रदीप कुमार थे यह शो एक साल से ज्यादा चलने के बाद साल 2018 में बंद हो गया।

Urfi Javed हमेशा ही अपने पहनावे के साथ तरह-तरह प्रयोग करना पसंद करती हैं। इसके अलावा उर्फी जावेद अपने डिप्रेशन और खुदकुशी के ख्यालों के बारे में खुलकर बात करते नजर आई हैं। उन्होंने अपनी एक इंस्टा पोस्ट में लिखा था ‘मेरे जीवन में कई बार मैंने महसूस किया है कि झंझट से बाहर निकलने का एकमात्र तरीका है, जीवन को समाप्त करना। मेरी लाइफ काफी बिगड़ गई थी। असफल करियर, असफल रिश्ते, पैसे की कमी ने मुझे एक ऐसे हारे हुए व्यक्ति में बदल दिया था, जिसे कोई जीने का अधिकार नहीं था’।

Urfi Javed शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ टीम को उम्मीद है कि आप को हमारे द्वारा जो जानकारी , खबर और दिलचस्प लेख पेश किये जा रहे हैं , आपको वो सही और मनोरंजक लगेगा। अगर आपको हमारा ये प्रयास सही लगता है तो आप हमारे पोस्ट पर कमेंट कर सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं। शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ इसी तरह पहाड़ की खबरें उत्तराखंड की राजनैतिक हलचल और प्रेरक लेख आपके लिए हमारे Shining Uttarakhand News वेबसाइट पर लाते रहेंगे। हमारे पोस्ट में हमारे साथ अन्त तक जुड़े रहने के लिए धन्यवाद – अनीता तिवारी , संपादक
must read this – ‘माउंट एवरेस्ट’ फतह करने वाली महिला की कहानी https://shininguttarakhandnews.com/bachendri-pal-biography/