Special Report By : Anita Tiwari , Dehradun
Uttarakhand Bjp उत्तराखंड की राजनीति में किस दिन कौन सी नई घटना घट जाए कोई नहीं कह सकता है। अभी कुछ दिनों पहले की ही बात है जब प्रदेश में धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री थे हरक सिंह रावत , लेकिन बदले हालात में उन्होंने भाजपा छोड़ी और कांग्रेस के पाले में चले गए लेकिन एक बार फिर वक्त घूम कर हरक सिंह रावत के लिए भाजपा के दरवाजे पर आकर खड़ा हो गया लगता है।
Uttarakhand Bjp हरक सिंह रावत की राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात

- Uttarakhand Bjp इस बीच एंट्री हो गई है उत्तराखंड के राजनीतिक चाणक्य कहे जाने वाले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की , अब जो खबर सामने आ रही है उन सबके सूत्रों को जोड़कर देखें तो बहुत संभव है कि किसी भी दिन किसी भी पल पूर्व भाजपाई और मौजूदा कांग्रेसी हरक सिंह रावत वापस भाजपा मुख्यालय में आपको गुलदस्ता लेते नजर आ सकते हैं। दरअसल जिस दिन से हरक सिंह रावत कांग्रेस में वापस लौटे हैं उसी दिन से उनकी वह हनक नहीं नजर आई जिसके लिए वह जाने जाते रहे हैं।

- Uttarakhand Bjp चुनाव हारने की कसक उनके घर में भी साफ नजर आई और प्रदेश की राजनीति में फ्रंट फुट पर ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले बड़े नेता को घर बैठना पड़ा लगता है। लगता है इस खाली वक्त में हरक ने खुद के वजूद पर पड़ते राजनीतिक फरक को समझ लिया है और वापस उस दरवाजे पर जा रहे हैं जहां ज्यादातर कांग्रेसी और अन्य पार्टी के नेता अपना भविष्य तलाशने के लिए पहुंच रहे हैं।

- Uttarakhand Bjp महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के अचानक देहरादून आने की वजह क्या डॉ हरक सिंह रावत की भाजपा में वापसी कराना है ? जो खबर आ रही है उसके मुताबिक डिफेंस कालोनी स्थित आवास से सुबह साढ़े सात बजे पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत बाहर निकले, तो देखने वाले चौंक गए। इसके बाद से ही अब संभावना जताई जा रही है कि किसी भी वक़्त हरक भाजपा और सीएम धामी के यशगान करते दिखाई दे सकते हैं।

- Uttarakhand Bjp हरक सिंह रावत पिछली भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। ऐन चुनाव से पहले ही उन्होंने एक सियासी घटनाक्रम में कांग्रेस ज्वाइन की। सियासी रूप से बार-बार चौंकाने वाले हरक सिंह उसी अंदाज में सोमवार को भी महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के आवास पर पहुंचे। कोश्यारी शनिवार दोपहर बाद देहरादून पहुंच गए थे। शनिवार और रविवार को कोश्यारी के आवास पर समर्थकों का भारी हुजूम होने के कारण वे मुलाकात से बचे।
बकरी के सर वाली योगिनी माँ लंदन से पहुंची भारत https://shininguttarakhandnews.com/yogini-statue-london/
Thanks for finally writing about > Uttarakhand
Bjp : भाजपा ज्वाइन करेंगे
हरक ! भगत दा रिटर्न्स , 1 Selfish Politics – Shining
uttarakhand Woodworking