Uttarakhand Excise शराब के शौकीनों को झटका !

Uttarakhand Excise उत्तराखंड में शराब पीने वालों को 15 दिसंबर से एक और झटका लगने वाला है। राज्य सरकार ने अपनी आबकारी नीति 2025-26 में बड़ा संशोधन करते हुए एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) पर 12 फीसदी वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) फिर से लागू किया जाएगा। इस फैसले के बाद राज्य में शराब की कीमतें प्रति बोतल 40 से लेकर 100 रुपये तक बढ़ जाएंगी।

नई दरों का असर सीधे उपभोक्ताओं के बिल पर दिखाई देगा. अनुमान के मुताबिक कंट्री मेड अंग्रेजी शराब के पव्वे पर करीब 10 रुपये और बोतल पर लगभग 40 रुपये की बढ़ोतरी होगी. वहीं प्रीमियम आयातित विदेशी ब्रांड्स की बोतलें 100 रुपये तक महंगी हो सकती हैं.  विशेषज्ञ मानते हैं कि इस बढ़ोतरी से उपभोक्ता खर्च में तेजी से इजाफा होगा और होटल-बार उद्योग पर भी दबाव बढ़ सकता है.

आबकारी नीति का बड़ा संशोधन Uttarakhand Excise

Uttarakhand Excise

आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने बताया कि शासनादेश मिलने के बाद संशोधित दरों को पारदर्शी तरीके से लागू करने के लिए टाइम-लाइन तय की गई है। इसके लिए विभाग को अनुरोध भी मिला था कि उन्हें एक हफ्ते का समय दिया जाए, जिसके तहत नई दरों को लागू करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 15 दिसंबर तक का समय दिया गया है। उल्लेखनीय है कि आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की नीति बनाते समय एक्साइज ड्यूटी से वैट को हटा दिया था, तब विभाग का कहना था कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में एक्साइज ड्यूटी पर वैट नहीं लगता है।

उत्तराखंड की नीति को अन्य राज्यों के मुकाबले प्रतिस्पर्धी बनाने और अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए यह कदम उठाया गया था। राज्य के वित्त विभाग ने इस कदम पर कड़ा ऐतराज जताया। वित्त विभाग की आपत्ति के कारण एक्साइज ड्यूटी पर वैट को फिर से जोड़ने जा रहा है।उत्तराखंड में सरकार ने आगामी आबकारी नीति 2025-26 में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए एक्साइज ड्यूटी पर 12% वैट दोबारा लागू करने का फैसला किया है. वैट लागू होते ही शराब की कीमतें प्रति बोतल 40 रुपये से 100 रुपये तक बढ़ जाएंगी, जिससे उपभोक्ता और होटल-रेस्टोरेंट कारोबार दोनों पर सीधा असर पड़ना तय है.

अपडेटेड रेट लिस्ट अनिवार्य होगी 
आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल के मुताबिक विभाग को सरकार के आदेश मिल चुके हैं और नई टैक्स व्यवस्था को लागू करने की स्पष्ट समय सीमा तय कर दी गई है. अधिकारियों ने संशोधित दरों की तैयारी के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था, जिसके तहत 15 दिसंबर से पूरे राज्य में नई वैट दरें प्रभावी हो जाएंगी. इसके बाद सभी रिटेल व होटल-बार में अपडेटेड रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाएगी.