Uttarakhand farmer suicide बनाया वीडियो, फिर किसान ने खुद को मारी गोली !

Uttarakhand farmer suicide ऊधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर निवासी एक किसान द्वारा हल्द्वानी में आत्महत्या किए जाने के गंभीर प्रकरण को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अत्यंत संवेदनशीलता से लेते हुए कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत द्वारा मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि इस दुखद घटना के सभी तथ्यों और परिस्थितियों की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और यदि किसी स्तर पर लापरवाही या दोष पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके।


मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान राज्य की अर्थव्यवस्था और समाज की रीढ़ होते हैं. किसानों से जुड़ा कोई भी मामला सरकार के लिए अत्यंत संवेदनशील और गंभीर होता है. सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.मजिस्ट्रेट जांच के आदेश के बाद प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. संबंधित अधिकारियों को जांच प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने और रिपोर्ट शासन को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. राज्य सरकार ने भरोसा दिलाया है कि पूरे मामले में पारदर्शिता, संवेदनशीलता और न्याय को सर्वोपरि रखा जाएगा.


मुख्यमंत्री धामी ने इस संबंध में मुख्य सचिव आनंद बर्धन और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से भी पूरे प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली है।मुख्यमंत्री धामी ने दिवंगत किसान के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजूनाथ टीसी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर उसका चिकित्सकों के एक पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है और इसकी वीडियोग्राफी भी करायी गयी है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से फोरेंसिक सबूत भी इकट्ठा कर लिए गए हैं ।मंजूनाथ टीसी ने बताया कि घटना से पहले मृतक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें उसने आपबीती बयान की थी।

आपको बताते है क्या है पूरा दुखद मामला –

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक किसान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक किसान काशीपुर का रहने वाला था. वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ हल्द्वानी के गौलापार में स्थित एक होटल में ठहरा था. मरने से पहले फेसबुक पर लाइव आकर किसान ने पहले तो दो दर्जन लोगों पर वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाया और फिर खुद को गोली मार ली. मृतक ने पुलिस पर भी शिकायती पत्र पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक की पहचान काशीपुर के रहने वाले किसान सुखवंत सिंह(40) के तौर पर हुई है. वह अपनी पत्नी प्रदीप कौर और बेटी के साथ हल्द्वानी के गौलापार के होटल में ठहरे हुए थे. शनिवार रात करीब ढाई बजे रात गोली मारकर हत्या कर ली. इससे पहले वह फेसबुक पर लाईव आया था. वीडियो की शुरुआत में सुखवंत ने कहा कि मैं एक किसान हूं और आप यह वीडियो देख रहे हैं तो मैं मर चुका हूं. इसके बाद उन्होंने करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों पर वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाया.