देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Uttarakhand Heath News भारत सरकार में अपर सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सुश्री हेकाली झिमोमी ने देहरादून स्वास्थ्य महानिदेषालय में आयुष्मान भवः, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम तथा यूसैक्स के कार्यक्रमों की समीक्षा की । उन्होंने स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार के नेतृत्व में मिल रही सफलताओं का जिक्र करते हुए जमकर सराहना की और स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार और डेंगू की रोकथाम के लिए उठाये जा रहे कदमों की प्रशंसा की।
स्वास्थ्य सचिव के नेतृत्व की हुई सराहना Uttarakhand Heath News

आयुमान भवः, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन कार्यक्रम तथा यूसैक्स के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अपर सचिव, स्वास्थ्य सुश्री हेकाली झिमोमीद्वारा कहा गया कि आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अन्तर्गत आम जन तक सरकारी स्वास्थ्य सेवायें पहुचाना भारत सरकार का मुख्य उद्देष्य है। उन्होंने सभी कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देषित किया कि जहां जहॉ आयुष्मान मेलों का आयोजन किया जाना है, वहां पर लोगो को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए ताकि अधिक-अधिक लोगों को आयुष्मान कार्यक्रम के अन्तर्गत मिलने वाली आयुष्मान कार्ड, आभा आई0 कार्ड तथा स्वास्थ्य सम्बंधी अन्य जानकारियां मिल सकें
कार्यक्रम की कार्ययोजना इस प्रकार हो कि इसका ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ मिल सके। अपर सचिव द्वारा बताया गया कि क्यूंकि because यह पहाडी राज्य है इसलिए विषम भौगोलिक परिस्थितियों में भी एक विषेष कार्ययोजना बनाकर आयुष्मान कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अंगदान को लेकर भी राज्य में जनजागरूकता कार्यक्रम चलायें जायें ताकि अधिक से अधिक लोग अंगदान का महत्व समझ कर अंगदान का संकल्प लें और जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचाने में आगे आ सकें।
वहीं भारत सरकार की अपर सचिव हेकाली झिमोमी द्वारा राज्य में डेंगू की रोकथाम को लेकर उठाए जा रहे कदमों की सराहना की गई विशेष कर हॉटस्पॉट क्षेत्र में चलाए जा रहे डेंगू नियंत्रण महा अभियान को एक नवीन पहल के रूप में सराहा गया। अपर सचिव द्वारा कहा गया की अग्रिम वर्षों में फ्रंटलाइन वर्कर्स के माध्यम से नियमित तौर पर संचारी रोगों के नियंत्रण रोकथाम एवं जागरूकता हेतु घर-घर जाकर कार्य करने के लिए कार्य योजना बनाई जाए।

स्वास्थ्य सचिव डॉ0 आर राजेश कुमार ने अपर सचिव स्वास्थ्य, भारत सरकार को भरोसा दिलाया गया कि सभी निर्देशों को पूरी तरह से अमल किया जायेगा। आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अन्तर्गत दिये गये निर्देष एवं लक्ष्यों को प्राप्त किया जाएगा। इसका साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में अंगदान को लेकर आम जनमानस को लगातार प्रेरित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों का असर है कि कई लोगों ने राज्य में अंगदान का संकल्प लिया है।
एच0आई0वी0/एड्स के नियन्त्रण एवं जागरूकता पर राज्य स्तरीय मैराथन
वहीं आपको बता दें कि उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं खेल विभाग ने एच0आई0वी0/एड्स के नियन्त्रण एवं जागरूकता पर राज्य स्तरीय मैराथन ‘‘रेड रन’’ प्रतियोगिता का आयोजन किया । मैराथन प्रतियोगिता का शुभारम्भ डॉ0 अजय कुमार, अपर परियोजना निदेशक, यूसैक्स एवं श्री राजेश मंमगईं, प्रधानाचार्य, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, द्वारा फ्लैग ऑफ कर किया गया।
धामी कैबिनेट ने किया मुख्यमंत्री का अभिननदन https://shininguttarakhandnews.com/dhami-welcome/