देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
uttarakhand police news आप अक्सर पुलिस की ढुलमुल कार्यवाही , सुस्त जांच और निराशाजनक व्यवहार की खबरें सुनते होंगे। हांलाकि although खाकी के बारे में भले ही अन्य प्रदेशों में अलग अलग रे नज़र आती हो लेकिन but कम से कम उत्तराखंड जैसे पर्यटन प्रदेश में अक्सर बेहतरीन पुलिसिंग और शानदार पुलिस अफसरों की कहानियां सोशल मीडिया से लेकर आम जन जीवन में सुनाई और दिखाई देती है। ऐसे ही एक खबर आयी है पौड़ी से , जहाँ खाकी को गुलाब की माला पहना कर शुक्रिया कहा गया है।
डीजीपी अशोक कुमार की लीडरशिप में निखर रही मित्र पुलिस uttarakhand police news

uttarakhand police news हम बात कर रहे हैं श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में श्रावण मास के अन्तिम सोमवार के दिन जलाभिषेक होने पर परमार्थ निकेतन लक्ष्मणझूला में एसएसपी श्वेता चौबे और उनकी टीम को दिए गए विशेष सम्मान की , जहाँ पुलिस कर्मियों ने माँ गंगा की आरती कर कर्तव्य निभाने की शक्ति और सामर्थ का आशीर्वाद लिया । दरअसल actually इस आयोजन के साथ ही शानदार ड्यूटी निभाने वालों के सम्मान में डिनर भी आयोजित किया गया था।
उत्कृष्ट कार्य करने वाली पुलिस टीम का सम्मान कर कांवड़ मेले में पुलिस का सहयोग कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विशेष पुलिस अधिकारी (एस.पी.ओ.) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे ने सभी अधिकारी/कर्मचारियों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है , हांलाकि although उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण लगन व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा भी दी है।
uttarakhand police news अपनी ड्यूटी को बड़ी लगन व मेहनत से करने पर एसएसपी ने पुलिस टीम का सम्मान कर कांवड़ मेले में पुलिस का सहयोग कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विशेष पुलिस अधिकारी (एस.पी.ओ.) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। लेकिन but इसी दौरान परमार्थ निकेतन के नाम से फेक वेबसाइट बना कर धोखाधड़ी का खुलासा करने वाली टीम को भी परमार्थ निकेतन स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सम्मानित किया । इस दौरान स्थानीय जनता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी व ड्यूटी में लगे सभी पुलिस बल कीदिल खोल कर प्रशंसा की।
बेहद गन्दा है हरिद्वार – सतपाल महाराज https://shininguttarakhandnews.com/satpal-maharaj-action/