Special Story By : Anita Tiwari , Dehradun
Uttarakhand Results 2022 प्रदेश में 14 फरवरी को मतदान के बाद से ही उत्साहित कांग्रेस (Congress) खुश होने के साथ ही आशंकित भी हो गई है, पार्टी को पूरी उम्मीद है कि उसे पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है, कुछ एक्जिट पोल में बहुमत नहीं मिलते देख पार्टी ने त्रिशंकु विधानसभा या विधायकों में तोड़फोड़ के अंदेशे को देखते हुए रणनीति बदली है।
Uttarakhand Results 2022 एक एक सीट पर अटकी है साँस , निर्दलीय और बागी होंगे किंगमेकर

वहीँ कमोवेश यही तापमान कमल के भगवा खेमे में भी साफ़ दिखाई दे रहा है। दोनों ही पार्टियों के प्रवक्ता कक्ष में Uttarakhand Results 2022 ज़ोरदार बहस हो रही है तो प्रदेश नेतृत्व के बीच एक एक सीट का पोस्टमार्टम होता दिखाई दे रहा है । एक नेता जी को आज कांग्रेस भवन में कहते सुना कि सत्तर में से कोई भी एक सीट ऎसी नहीं जिसपर जीत का पुख्ता दावा किया जा सके मतलब साफ़ है कि अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग

Uttarakhand Results 2022 नतीजे से पहले संभावित परिणाम की थोड़ी सी हवा को समझने के लिए भाजपा के प्रदेश मुख्यालय का माहौल आज देखा तो वहां भी कांटे के मुकाबले पर बहस होती दिखाई और सुनाई दी। कोई कहते फिर रहा है कि मुख्यमंत्री की खुद की सीट खटीमा फंस गयी है तो कोई तर्क दे रहा था कि आखिरकार जोड़तोड़ तो हम [भाजपा ] ही कर सकते हैं। बागियों और दूसरे विधायकों से टॉप लीडरशिप संपर्क साध चुकी है इंतज़ार तो बस नतीजों का है
Uttarakhand Results 2022 तैयार रहिये , हरीश रावत कर सकते हैं यशपाल आर्य को आगे !
एक खेमा ऐसा भी है जो हरीश रावत को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं देखना चाहता है। ऐसे में अगर कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में आ भी जाती है तो हमारी राजनीतिक समझ ये कहती है कि हरदा फिर अपने किसी भरोसेमंद को सीएम के लिए आगे कर सकते हैं ऐसे में वो नाम प्रीतम या गोदियाल का न होकर यशपाल आर्य का भी हो सकता है क्योंकि Uttarakhand Results 2022 सरकार चलाने के लिए अनुभव और रणनीति में यशपाल दोनों पर बीस साबित हो सकते हैं। आलाकमान भी इस हालात में हरदा की नाराज़गी मोल नहीं लेगा।

जब लड़ाई इतने करीब की हो तो अपना अपना खेमा दोनों ही पार्टियां सेफ करना चाहेंगी लिहाज़ा कांग्रेस ने सभी दिग्गज नेताओं, पदाधिकारियों व प्रत्याशियों की बैठक बुलाई इसके पहले दिल्ली में भी गुप्त रणनीति बनाई जा रही है। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के वोट काटने से हो रहे नुक्सान पर भी भाजपा और कांग्रेस दोनों खूब माथापच्ची कर रही हैं। Uttarakhand Results 2022 पार्टी सूत्र बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मंगलवार या बुधवार को पहुंच सकते हैं। सूत्रों के अनुसार बैठक में Congress के नवनिर्वाचित विधायकों को सुरक्षित रखने की रणनीति पर भी बैठक में मंथन होगा, नवनिर्वाचित विधायकों को राजस्थान भेजने पर विचार किया जा रहा है।

Uttarakhand Results 2022 गोदियाल ने विजयवर्गीय पर ली चुटकी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सेना व अर्धसैनिक बलों के लिए जारी डाक मतपत्रों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए ऐसे मतों को निरस्त करने की मांग की। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के प्रदेश में डेरा डालने पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि Uttarakhand Results 2022 तोड़फोड़ के लिए कुख्यात भाजपा नेता की मौजूदगी देखते हुए पार्टी को अपने विधायकों की सुरक्षा को लेकर विचार करना पड़ सकता है।
पढ़िए एक अविश्वसनीय खबर – लड़के का अपहरण कर की जाती है शादी https://shininguttarakhandnews.com/pakadua-marriage-in-bihar/#respond


I couldn’t weather commenting. Profoundly written!
I’ll certainly bring back to review more.
Nhà Cái 888SLOT sở hữu số lượng thành viên tham gia siêu khủng bởi hệ thống vận hành chuyên nghiệp, mang lại cơ hội khám phá sản phẩm đặc sắc đa dạng trên thị trường. Thương hiệu cung cấp các sảnh cược nổi tiếng như: Bắn Cá, Casino Trực Tuyến, Thể Thao, Đá Gà, Nổ Hũ TONY12-15