Uttrakhand Minister अब जमाना सोशल मीडिया और वेब पोर्टल का है लिहाजा हर नेता मंत्री विधायक यहां तक कि छोटा सा नेता भी यह चाहता है कि उसकी खबरें सबसे पहले प्रमुखता से छपे और जनता के बीच वायरल हो जाए… लिहाजा मंत्रियों के पास भी एक अच्छी काशी सोशल मीडिया टीम होती है जो उनके दिन भर की गतिविधियों को प्रेस विज्ञप्ति यों के माध्यम से मीडिया हाउस तक पहुंचाती है
Uttrakhand Minister खुलेगा प्राकृतिक कृषि बोर्ड

Uttrakhand Minister हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड सरकार के प्रभावशाली कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की , जो लंबे समय से मसूरी के विधायक भी हैं और सरकार में काफी सक्रिय रहते हैं । गुरुवार को कृषि विभाग की एक मीटिंग के दौरान उनकी एक प्रेस विज्ञप्ति भी सामने आई । उसमें उन्होंने कहा कि 3 नवंबर को प्रदेश में एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , गवर्नर उत्तराखंड और गवर्नर गुजरात शामिल होंगे। इस विशेष सम्मेलन में मुख्यमंत्री धामी द्वारा एक खास घोषणा की जाएगी जो जनता के लिए और खासकर किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है । लेकिन हैरानी की बात यह है कि उसी घोषणा को मुख्यमंत्री के पहले खुद मंत्री जी अपनी हेड लाइन बनाकर मीडिया को पेश कर सार्वजनिक कर दिया है।

Uttrakhand Minister अब यह समझ में नहीं आता कि अगर 3 नवंबर को वीवीआइपी प्रोग्राम में सीएम धामी जिस घोषणा करने वाले हैं उसे पहले खुद मंत्री जी ने सार्वजनिक कर किस तरह का प्रोटोकॉल जाहिर किया है । हो सकता है खबरों की इस खबर में आपको कोई खबर ना लगे लेकिन यह थोड़ा सा अटपटा है , अजीब है और यह अजीब इसलिए है क्योंकि ऐसी घटनाएं उत्तराखंड में मंत्रियों और विधायकों द्वारा आम है ।
Must Read – मंत्री सौरभ बहुगुणा की कामयाबी – https://shininguttarakhandnews.com/minister-saurabh-achievement/