viral matrimonial ad शादी का सीजन कुछ ही वक्त में शुरू होने वाला है और एक बार फिर आपको शादी से जुड़े मजेदार वीडियोज वायरल होते हुए देखने को मिल जाएंगे. पर शादी होने से पहले शादी के लिए वर या वधु खोजने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में लोग अखबारों और पत्र-पत्रिकाओं में मैट्रिमोनियल विज्ञापन (Funny matrimonial ad) जारी करते हैं. इन दिनों एक विज्ञापन खूब चर्चा में है जिसमें एक लड़की ने अपने लिए उपयुक्त वर की तलाश की है.
विज्ञापन में लड़की को सिर्फ दूल्हा नहीं, रील पार्टनर चाहिए ! viral matrimonial ad

ट्विटर यूजर @Aaayushiiiiiii ने हाल ही में एक अखबार में छपे विज्ञापन (Bride search reel partner viral matrimonial ad) की फोटो पोस्ट की है जो वायरल हो रही है. इस फोटो में एक शादी का विज्ञापन दिख रहा है जिसे रिया नाम की एक लड़की की ओर से छपवाया गया है. ये एक वायरल पोस्ट है, किस अखबार का है, किस लड़की ने छपवाया है, इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. इस वजह से न्यूज18 हिन्दी इस पोस्ट के सही होने का दावा नहीं करता है.
रील पार्टनर खोज रही दुल्हन
वायरल पोस्ट में आप देख सकते हैं कि सबसे ऊपर लिखा है- एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपने लिए दूल्हा खोज रही है. पोस्ट में लिखा है- मेरा नाम रिया है, मैं अपने लिए रील पार्टनर + दूल्हा खोज रही हूं. लड़का कैमरे के सामने शर्माता ना हो, और मेरे साथ रिलेशनशिप रील्स बनाने के लिए तैयार हो. उसे पता हो कि ट्रेंडिंग म्यूजिक के साथ कंटेंट कैसे बनाया जाए और जॉइंट फैमिली का ना हो. लड़की ने आगे लिखा कि लड़के को प्रीमियर प्रो आता हो जिससे वो मेरी रील्स और वीडियोज को एडिट कर सके. इसके साथ ही लड़की ने अपनी ईमेल आईडी भी दी है
हाय रे टीचर, हिंदी में भी नहीं लिख सके आवेदन ! https://shininguttarakhandnews.com/bpsc-tre-result/