Viral Post सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसी चीज वायरल हो जाती हैं , जिनके बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल होता है । इसी तरह का एक और मामला सामने आया है । कुछ समय पहले 10 के नोट पर एक लड़की का लव लेटर वायरल हुआ था उसका नाम सुमन था, उस समय यह लेटर खूब वायरल हुआ था । अब एक और लव लेटर वायरल हो रहा है लड़की का नाम कुसुम है और लड़के का नाम विशाल है।
नहीं भगा सकता मेरा धंधा खराब हो जायेगा Viral Post
विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भगा के ले जाना। मैं तुम्हें प्यार करती हूं। तुम्हारी कुसुम”………………कुछ साल पहले 10 रुपये के नोट पर ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखा हुआ मैसेज खूब वायरल हुआ था। अब एक बार फिर एक गर्लफ्रेंड का अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए 10 रुपये के नोट पर लिखा मैसेज वायरल हो रहा है। अब इस मैसेज को लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं।
प्रेमिका कुसुम ने अपने दिल की बात 10 रुपये के नोट के माध्यम से अपने प्रेमी तक पहुंचाने की कोशिश की है। कुसुम को अपने दिल की बात अपने प्रेमी विशाल तक पहुंचानी थी, तो उसने सीधे अपना मैसेज 10 रुपये के नोट पर लिखा। प्रेमिका ने 10 रुपए के नोट पर अपने प्रेमी के लिए ऐसा मैसेज लिख दिया जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है| 10 रुपए के नोट पर प्रेमिका कुसुम ने लिखा, ‘विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है, मुझे भगा ले जाना| आई लव यू. तुम्हारी कुसुम| अब ये नोट सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है और लोग इस पर अपना मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं|
प्रेमी ने भी हैरान करने वाला जवाब दिया
वायरल लेटर के अनुसार लड़की ने 10 के नोट पर लिखा है कि ….. विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को होने जा रही है मुझे भगाकर ले चलो आई लव यू … कुसुम… कुसुम के द्वारा लिखा गया यह इमोशनल लेटर वायरल होने के बाद इसका जवाब भी वायरल हो रहा है। विशाल नाम के प्रेमी ने लिखा है कि…. तुम्हारी शादी का कैटरिंग का आर्डर मुझे ही मिला है , मैं तुम्हें नहीं भगा सकता…. मेरा आर्डर कैंसिल हो जाएगा लेकिन…. आई लव यू टू तुम्हारा विशाल……. 10 के नोट पर लिखा यह दोनों लव लेटर तेजी से वायरल हो रहे हैं ।