Viral Post शराब का नशा कुछ लोगों को अमरता का एहसास कराता है, ठीक वैसा ही एक नजारा मध्य प्रदेश में देखने को मिला. जहां एक शराबी 6 घंटे तक कीचड़ में बेसुध पड़ा रहा और लोगों ने उसे मरा हुआ मान लिया. पुलिस जब उसके शव को उठाने की तैयारी कर रही थी, तभी वह अचानक उठ खड़ा हुआ और कह उठा, “साहब, मैं जिंदा हूं. इस घटना के बाद देश भर में इसकी चर्चा हो रही है. वहीं कई लोग तो यह भी कह रहे हैं नशा हो या जहर, जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय.जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाने की तैयारी करने लगी. जैसे ही पुलिस शव को उठाने के लिए पहुंची वह उठ पड़ा और खुद को जिंदा बताने लगा.
स्थानीय लोगों और पुलिस ने क्या बताया? Viral Post
स्थानीय लोगों ने दावा किया था कि व्यक्ति कई घंटों से हिला तक नहीं था, जिसके बाद पुलिस (Madhya Pradesh Police) को सूचित किया गया. पुलिस अधिकारी हुकुम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. जब पुलिस ने शव को उठाने की कोशिश की, तो अचानक से व्यक्ति का शरीर हिलने लगा और वह उठ खड़ा हुआ.
बहुत ज्यादा नशे में था व्यक्ति
पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि वह बहुत ज्यादा नशे में था और बाथरूम करने के लिए रोड के किनारे रुक गया था. नशे की वजह से उसने अपना बैलेंस खो दिया और रोड के किनारे मौजूद कीचड़ में गिर गया. वह इतना नशे में था कि घंटों तक बिना हिले-डुले पड़ा रहा.इस घटना को देखकर लोग हैरान रह गए. कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि व्यक्ति को उठा हुआ देखकर लगा जैसे कोई भूत खड़ा हो गया. पुलिस ने जांच के बाद उसे घर वापस भेज दिया और यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.
खतरनाक होता है नशा
इस घटना ने पूरे इलाके में एक चर्चा छेड़ दी है. पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि वह शख्स सिर्फ नशे में धुत था और उसे इतना नशा था कि वह टस से मस नहीं हो पाया. यह घटना यह बताती है कि कभी-कभी जो जैसा दिखता है, वह वैसा नहीं होता. इस मामले ने एक ओर जहां अंधविश्वास पर चोट की है, वहीं दूसरी ओर यह संदेश भी दिया है कि शराब का नशा कितना खतरनाक हो सकता है.